ये रत्‍न बदल सकता है आपकी किस्‍मत

बुध ग्रह का रत्‍न है

पन्‍ना बुध ग्रह एक बड़ा ही चमकदार रत्‍न है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर कम्‍प्‍यूटर पर काम करते हुए या पढ़ते हुए आंख थक जाए तो पन्‍ने को आंखों पर रखने से वह फिर से तरोताजा हो जाती हैं।

यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह नीच स्‍थान में बैठा है या आपके जीवन पर बुध के कारण समस्‍याएं आ रही हैं तो आपको पन्‍ना रत्‍न धारण करना चाहिए।

 पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

Check Hindu Panchang 2019 to know lucky days, shubh muhurat, marriage muhurat, grah pravesh muhurat and much more.

Daily Horoscope

फायदे

  • स्टूडेंट अगर इसे धारण करते हैं तो बुद्धि तेज हो जाती है और वो अपने एग्‍जाम में अच्‍छा प्रदर्शन कर पाते हैं।
  • अगर किसी को काफी समय से कोई पुराना रोग है तो पन्‍ने के प्रभाव में जातक को उस रोग से मुक्‍ति मिलती है। और वह स्‍वस्‍थ बनता है।

  • कहते हैं जिस घर में पन्ना होता है वहां अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती।

 देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक लाभ

  • जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि नेत्र रोगों के लिए पन्ना बहुत लाभदायक है। इसके प्रभाव से आंखों की रोशनी तेज होती है।
  • इस रत्न को पांच मिनट सुबह सुबह एक गिलास पानी में घुमाएं और फिर आंखों पर वो पानी छिड़का जाए तो आंखों को लाभ मिलता है।

 जीवन में ऐशो-आराम पाने के लिए इसकी करें पूजा 

Semi Precious Gemstones

कैसे करें धारण

वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर व मीन राशि वालों के लिए यह विशेष लाभप्रद रहता है।

बुधवार को चांदी की अंगूठी में इसे धारण किया जाता है। कुछ लोग इसे सोने में भी पहनते हैं लेकिन चांदी में धारण करना ज्‍यादा लाभ देता है। पन्‍ना कम से कम तीन रत्‍ती पहनना चाहिए। इसे दाएं हाथ की छोटी अंगुली में पहनते हैं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here