धन आने के संंकेत
शकुन-अपशकुन के बारे में तो आपने सुना ही होगा उसी प्रकार से शास्त्रों में कुछ संकेतों के बारे में भी उल्लेख किया गया है। पुराने समय से ही कुछ संकेतों को लेकर भविष्यवाणियां प्रसिद्ध हैं। मान्यता के कि जीवन में मिलने वाले ये संकेत भविष्य में होने वाले धन लाभ की ओर इशारा करते हैं। तो आइए जानते हैं धन लाभ के गुप्त संकेतों के बारे में -:
ये हैं शुभ संकेत
– यदि कुछ खरीदते या बेचते समय आपके हाथ से पैसे छूट जाएं तो समझ लें कि आपको धन लाभ होने वाला है।
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
– सपने में गड़ा हुआ धन देखना भी पैसो के फायदे की ओर इशारा करता है।
पैसा कमाने की इच्छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन
जब जाएं बैंक
– अगर आप पैसा जमा करवाने बैंक जा रहे हैं और आपको रास्ते में गाय दिख जाए तो समझ लें कि आपके धन से संबंधित काम निश्चित ही पूरे होंगें।
– जो इंसान स्वयं को सपने में गंजा देखे उसे अपार धन की प्राप्ति होती है।
– सपने में खेत में पके हुए गेहूं देखने से भी जल्दी ही पैसों के लाभ के योग बनते हैं।
जानें गुरु गोचर का क्या होगा आपके ऊपर प्रभाव
दाहिने हाथ में खुजली
– दाहिने हाथ में खुजली हो तो धन लाभ की संभावना रहती है। वहीं बाएं हाथ में खुजली होने से धन का खर्च होता है।
अगर आपको भी ये सब संकेत मिल रहे हैं तो समझ जाएं कि बहुत जल्द आपको धन लाभ हेाने वाला है।
खुद जानें कब आपके करियर को रफ्तार मिलेगी
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook