गुरुवार के दिन करें ये उपाय, बनेंगें सारे काम

शास्‍त्रों में उल्‍लेख है कि बृहस्पति मंत्र के जप और पूजन से भाग्योदय होता है और विवाह संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं। पढिए गुरु ग्रह की पूजन विधि और मंत्र-:

गुरुवार के दिन स्नान के बाद पीले वस्‍त्र धारण करें। नवग्रह मंदिर में बृहस्पति देव की मूर्ति पर केसर मिला हुआ दूध और पवित्र जल चढ़ाएं। पीला चंदन, पीले फूल या माला, पीला वस्त्र, हल्दी से रंगी हुई पीली जनेऊ, पीले फल, हल्दी, पीला अन्न चढ़ाएं और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। गाय के दूध से बने हुए शुद्ध घी का दीपक जलाएं। धूपबत्ती लगाएं। पीले आसन पर बैठकर गुरु मंत्र का जप करें।

गुरू का कन्‍या राशि में गोचर- 11 अगस्‍त 2016…

Rashifal 2019

 

मंत्र-

जीवश्चाङ्गिर-गोत्रतोत्तरमुखो दीर्घोत्तरा संस्थित:

पीतोश्वत्थ-समिद्ध-सिन्धुजनिश्चापो थ मीनाधिप:।

सूर्येन्दु-क्षितिज-प्रियो बुध-सितौ शत्रूसमाश्चापरे

सप्ताङ्कद्विभव: शुभ: सुरुगुरु: कुर्यात् सदा मङ्गलम्।।

Free Janm Kundli

 

ध्‍यान रहे मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए। मंत्र जप के बाद बृहस्‍पति की आरती करें। गुरु ग्रह से संबंधित पीली चीजें जैसे पीली दाल, कपड़े, गुड़, सोना आदि का अपनी सामर्थ्‍यानुसार दान करें।

रोज़ इस समय करें भगवान शिव का व्रत, मिलेंगें शुभ फल…

Birth Stone

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

4.7/5 - (7 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here