तंत्र शास्त्र
तंत्र शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का उल्लेख किया गया है जिन्हें घर में रखने से आय के स्रोतों में वृद्धि होती है। यदि विधि अनुसार पूजन कर के इनमें से किसी एक चीज़ को धन स्थान पर रखा जाए तो आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है -:
हत्था जोड़ी
– जंगली पौधे की जड़ है हत्था जोड़ी (Hatha Jodi)। किसी भी मंगलवार अथवा शनिवार के दिन हत्था जोड़ी को घर लाएं और इसे लाल रंग के कपड़े में बांध दें। अब इसे अपने धन रखने के स्थान पर रखें। इसके प्रभाव से आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
श्री यंत्र
– अत्यधिक चमत्कारिक यंत्र ‘श्री यंत्र’ को घर में स्थापित करें और नियमित रूप से इसकी पूजा करें। इसे आप अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं। श्री यंत्र में मां लक्ष्मी सहित 33 कोटी देवी-देवता वास करते हैं।
– यदि मोती शंख को विधिपूर्वक पूजन कर के तिजोरी में स्थापित किया जाए तो धन का प्रवाह रूकता है और आपके घर में धन संपदा हमेशा बनी रहती है।
मां लक्ष्मी को कौडियां
– मां लक्ष्मी को कौडियां अत्यधिक प्रिय हैं। किसी भी शुक्रवार को लक्ष्मी कौड़ी का पूजन कर लाल कपड़े में बांध कर पैसे रखने के स्थान अथवा तिजोरी में रखें। घर में लक्ष्मी कौड़ी रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती।
गोमती चक्र
– पैसे को आकर्षित करने और स्थायित्व का काम करता है गोमती चक्र। 11 की संख्या में गोमती चक्र को पीले रंग के कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखें।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook