भारत के इन मंदिरों में वर्जित है पुरुषों का प्रवेश

आजतक आपने सुना होगा कि इस विशेष मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है लेकिन क्‍या आपने कभी ये सुना है कि किसी मंदिर में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है। जी हां आज हम आपको भारत के ऐसे ही कुछ मंदिरों के बारे में बताएंगें जहां पुरुषों का प्रवेश वर्जित है।

केरल के तिरुअनंतपुरम में स्थित देवी पार्वती के मंदिर के द्वार पिछले 30 वर्षों से केवल महिलाओं के लिए खुले हैं। इस मंदिर को ‘नारी सबरीमाला’ के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर की खास बात है कि यहां पर पुरुषों का प्रवेश वर्जित है।

Free Janm Kundli

केरल राज्‍य के अलापुझा जिले का अट्टूकल मंदिर भी पुरुषों को प्रवेश की अनुमति नहीं देता। यहां हर साल पोंगल मनाई जाती है किंतु उसमें केवल महिलाएं ही हिस्‍सा ले सकती हैं। इसे ‘नारी पूजा’ भी कहते हैं। इस पूजा में पुरुषों के प्रवेश की मनाही है।

तमिलनाडु के कन्‍याकुमारी में स्थित भगवती मंदिर में मां भगवती को सन्‍यास की देवी भी कहा जाता है एवं इसीलिए इस मंदिर के गर्भगृह में विवाहित पुरुषों को प्रवेश करने नहीं दिया जाता।

राजस्‍थान के पुष्‍कर में पूरे ब्रह्मांड़ में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर है। इस मंदिर के गर्भगृह में विवाहित पुरुषों का प्रवेश सख्‍त वर्जित है। किवदंती है कि मां सरस्‍वती के श्राप के कारण पुरुषों को गर्भगृह के भीतर जाने नहीं दिया जाता है।

Rashifal 2019

 

बिहार के मुज़फ्फरपुर में स्थित माता मंदिर में विशेष अवधि के समय में पुरुषों को मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया जाता। यहां तक कि इस दौरान मंदिर के पुरुष पुजारियों को भी मंदिर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है।

जीवन की समस्‍याओं से छुटकारा पाने के लिए करें लाल किताब के ये उपाय

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here