बस आज के दिन ही करें ये चमत्कारी उपाय तो घर में आयेगी बरकत

मंगल एक शक्‍तिशाली ग्रह है

ज्‍योतिष के अनुसार मंगल एक शक्‍तिशाली ग्रह है। मंगल के प्रभाव में जातक क्रोधी और उग्र स्‍वभाव का होता है। इसके अलावा मंगल का प्रभाव गृहस्‍थ सुख पर भी पड़ता है। सप्तम दृष्टि जीवनसाथी के स्थान पर होने से पति-पत्नी में विरोधाभास एवं दूरी बनी रहती है।

अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह नीच स्‍थान में बैठा है या पीडित है तो आपको अपने घर में मंगल यंत्र की स्‍थापना करनी चाहिए। यह यंत्र मंगल ग्रह की शक्‍तियों से बना है और इसमें स्‍वयं मंगल ग्रह का वास रहता है जो आपको मंगल से संबंधित क्षेत्रों में आने वाले खतरों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं मंगल यंत्र के फायदों के बारे में -:

अभिमंत्रित मंगल यंत्र प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

लाभ 

– मंगल यंत्र कुंडली में अशुभ स्‍थान में बैठे मंगल के प्रकोप को शांत करता है। विधि अनुसार मंगल यंत्र की स्‍थापना करने से आपके घर-परिवार में शुभता का आगमन होता है।

– मंगल यंत्र के प्रभाव से मंगल के शुभ प्रभाव में बढ़ोत्तरी होती है।

अभिमंत्रित मंगल यंत्र प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें

Daily Horoscope

कर्ज से मुक्‍ति

– अगर आपके ऊपर कर्ज चढ़ा हुआ है तो आपको मंगल यंत्र की पूजा करनी चाहिए। इस यंत्र के पूजन से निश्चित ही आपको कर्ज से मुक्‍ति मिलेगी।

– जिन महिलाओं को गर्भधारण में दिक्‍क्‍त आ रही है उन्‍हें भी मंगल यंत्र का पूजन करना चाहिए।

– इसके अलावा जिन लोगों को मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल रहा उन्‍हें भी मंगल यंत्र की पूजा से लाभ होगा।

अभिमंत्रित मंगल यंत्र प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें

कैसे करें पूजन

मंगल यंत्र की स्‍थापना करते समय मंगल ग्रह की आराधना करें और मंगल मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: का 108 बार जाप करें। मंगल यंत्र के समक्ष घी का दीया जलाएं और इसके ऊपर गंगाजल छिड़कें।

अभिमंत्रित मंगल यंत्र प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें

Weekly Horoscope

हमसे क्‍यों लें

मंगल यंत्र को हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित कर के आपके पास भेजा जाएगा जिससे आपको शीघ्र अति शीघ्र इसका पूर्ण लाभ मिल सके।

अभिमंत्रित मंगल यंत्र प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें

Monthly Horoscope

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here