मंगल दोष से परेशान हैं तो करें ये उपाय

ज्‍योतिषानुसार जन्‍मकुंडली में मंगल दोष को मांगलिक दोष भी कहा जाता है। कुंडली में मंगल की स्थिति के आधार पर मांगलिक दोष निर्भर करता है। कुंडली में मांगलिक दोष है यह जानकर ही लोग घबरा जाते हैं क्‍योंकि इसका प्रभाव वैवाहिक जीवन के लिए अत्‍यंत घातक होता है। मांगलिक दोष के बारे में यह अटूट विश्‍वास है कि जिनकी कुंडली में यह दोष हो उन्‍हें मंगली जीवनसाथी से ही विवाह करना चाहिए तभी उनका वैवाहिक जीवन सफल हो सकता है।

कुंडली में मांगलिक दोष का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं। लेकिन इस दोष से आपको अ‍त्‍यधिक घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि इस दोष का प्रभाव ज्‍यादा अमंगल नहीं होता। मांगलिक दोष का प्रभाव तब ही ज्‍यादा भयंकर होता है जब मांगलिक व्‍यक्‍ति का विवाह किसी अमांगलिक व्‍यक्‍ति से करवा दिया जाए। किंतु यदि कोई मांगलिक लड़का या लड़की किसी अमांगलिक लड़का या लड़की से विवाह करना चाहता है तो कुछ विशेष उपायों द्वारा इस दोष को उतारा जा सकता है।

Horoscope Hindi 2025

करियर में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए लें करियर रिपोर्ट

जब मंगल जन्म कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें एवम बारहवें स्थान में स्थित हो तो व्यक्ति मंगल दोष से युक्त होता हैं। मंगल का इन स्थानों में स्थित होने का मतलब है कि विवाह स्थान पर मंगल का प्रत्यक्ष प्रभाव पडना।

– मांगलिक दोषों का सबसे उत्‍तम और सरल उपाय है कि मांगलिक जातक को विवाह किसी मांगलिक से ही करना चाहिए। ऐसा करने से मंगल दोष का वैवाहिक संबंधों पर प्रभाव काफी कम हो जाता है।

– यदि कोई मांगलिक जातक सामान्‍य ग्रह वाले व्‍यक्‍ति से विवाह करना चाहे तो ऐसी स्थिति में मांगलिक जातक को ‘पीपल’ विवाह, कुंभ विवाह, शालिग्राम विवाह तथा मंगल यंत्र का पूजन आदि करना चाहिए। इस उपाय से मंगल का दोष जातक पर से उतर जाता है।

– मांगलिक दोषों से युक्‍त जातक को हनुमान चालीसा का पाठ एवं गणेश जी और मंगल यंत्र की पूजा करना लाभकारी रहता है।

Kundli Software

– प्रत्‍येक मंगलवार व्रत रखें और हनुमान मंदिर जाएं। ऐसा करने से मंगल के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

– यदि किसी मांगलिक कन्‍या का विवाह इस दोष से रहित वर से होता है तो दोष निवारण हेतु मंगला गौरी और वट सावित्री का व्रत सौभाग्य प्रदान करने वाला है।

– महामृत्युंजय मंत्र के जाप से सारे कष्‍टों का निवारण होता है।

वैदिक ज्‍योतिष की मदद से जानें अपने भविष्‍य का हाल

Buy Rudraksha

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here