मान्यता है कि भगवान शिव को श्रावण मास का समय अतिप्रिय है एवं इस माह में भगवान शिव की आराधना करने से वे जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और मनवांछित फल का वरदान प्रदान करते हैं।
इस बार सावन का महीना बेहद खास रहा क्योंकि इस बार श्रावण मास की शुरुआत भी सोमवार के दिन से हुई और इसका समापन भी सोमवार के दिन से ही हो रहा है। इस बार सावन की शुरुआत 10 जुलाई से हुई थी।
सावन का आखिरी सोमवार 7 अगस्त यानि रक्षाबंधन के दिन है, ऐसे में बहुत जरूरी है भगवान शिव को प्रसन्न करना क्योंकि तभी तो वे आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करेंगें। तो आइए जानते हैं कि सावन के आखिरी सोमवार में किन उपायों से आपकी मनोरथ पूर्ण हो सकती है -:
चमत्कारिक उपाय
अगर आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको सावन के आखिरी सोमवार को भगवान शंकर को कच्चे चावल चढ़ाने चाहिए। ये उपाय करने से धन से संबंधित आपकी सभी परेशानियां दूर होंगीं।
सावन के आखिरी सोमवार को भगवान शिव को तिल अर्पित करने से पाप का नाश होता है।
तेज बुद्धि पाने का उपाय
इसके अलावा सावन का आखिरी सोमवार आपकी और भी कई मनोकामनाएं पूर्ण कर सकता है। अगर आपके परिवार में सुख-शांति नहीं रहती है तो आप सावन के आखिरी सोमवार को भगवान शिव को जौ अर्पित करें। तेज बुद्धि पाने की कामना है तो शक्कर युक्त दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें।
संतान प्राप्ति के लिए करें ये काम
जिन लोगों को संतान पाने में मुश्किलें आ रहीं है या जो संतान सुख में वृद्धि करना चाहते हैं वे भगवान शिव को गेहूं अर्पित करें। सावन के महीने में शिव का प्रसन्न करने से संतान प्राप्ति की आपकी कामना अवश्य पूर्ण होगी।
मोक्ष पाने का उपाय
इस संसार का सबसे बड़ा सुख है जीवन और मृत्यु से मुक्त हो जाना यानि मोक्ष पा लेना। शिव तो मृत्यु के देवता है इसलिए इनका पूजन करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। सावन के आखिरी सोमवार को आपकी ये कामना आसानी से पूर्ण हो सकती है। भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करने पर मोक्ष प्राप्त होगा।
चढ़ाएं ये फूल
भगवान शिव को चमेली के फूल बहुत प्रिय हैं इसलिए चमेली के फूल से शिव की आराधना करने से आपको वाहन सुख की प्राप्ति होगी।
पारिवारिक शांति पाने के लिए
पारिवारिक कलह और घेरलू मनमुटाव को दूर कर परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ाना चाहते हैं तो सावन के आखिरी सोमवार के दिन घर में गोमूत्र का छिड़काव करें और गुग्गल की धूप दें।
विवाह में आ रही देरी ऐसे करें दूर
अगर आपके विवाह में अनावश्यक देरी आ रही है या आप शीघ्र विवाह करना चाहते हैं तो आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए सावन के सोमवार से अच्छा दिन और कोई हो ही नहीं सकता है। अपने विवाह में आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए शिवलिंग का केसर मिले दूध से अभिषेक करें।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook