गर्मी से छुटकारा पाने के लिए सभी को मॉनसून का इंतजार रहता है। आपको जानकर खुशी होगी कि इस बार तीन ग्रहों के संयोग के कारण काफी अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
सूर्य ग्रह के जल चक्र का कर्क राशि में आगमन अथवा शुक्र, बुध और सूर्य के त्रिग्रही योग के कारण इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है।
बुध ग्रह वृषभ से होकर मिथुन राशि में प्रवेश कर चुका है। 16 जुलाई के बाद से झमाझम बारिश होने के संकेत हैं। मिथुन में पहले से ही सूर्य और शुक्र ग्रह युति में विराजमान हैं। ग्रहों की इस स्थिति में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश हो सकती है।
मिथुन राशि में सूर्य ग्रह 16 जुलाई तक, 11 तक बुध और 14 तक शुक्र ग्रह रहने वाले हैं।
11 अगस्त को गुरु सिंह राशि से कन्या में प्रवेश करेगा और 19 अगस्त को बृहस्पति का बुध से मिलन होना संभव है।
ग्रहों की इस अलग-अलग स्थिति के कारण 30 अगस्त तक वर्षा हो सकती है। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook