इस बार 18 अगस्त को रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं पड़ेगा। गुरुवार के दिन पड़ रही राखी पर पूरे दिन कई मंगलकारी योग बन रहे हैं जिसमें बहन अपने भाई को रक्षासूत्र बांध सकती है। ज्योतिष ज्ञान के अनुसार पूरे तीन साल बाद रक्षाबंधन पर ऐसा योग बन रहा है।
इसके अलावा इस पवित्र त्योहार पर श्रीवत्स और गौरी योग भी बन रहा है। रक्षाबंधन के दिन 12 से 3 बजे तक लाभ व अमृत योग और शाम को 4.30 से 9 बजे तक शुभ, अमृत और चर की चौघडिया में राखी बांधने के शुभ मुहूर्त हैं।
क्या है भद्रा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्रा शनि देव की बहन है जिसका प्रभाव शनि देव की ही तरह क्रूर बताया जाता है। भद्रा के उग्र स्वभाव को नियंत्रित करने हेतु ब्रह्मा जी ने काल गणना में उन्हें प्रमुख स्थान दिया है। भद्रा का समय 7 से 13 घंटे 20 मिनट तक प्रभावी रहता है। भद्रा के दौरान राखी बांधना और होलिका दहन की अनुमति नहीं है। साथ ही भद्रा काल में कोई भी मांगलिक कार्य करना भी निषेध माना जाता है।
ये हैं रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त
सुबह 06 से 07.30 बजे तक- शुभ, सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक- चर, दोपहर 12 से 01.30 बजे तक- लाभ, दोपहर 01.30 से 03 बजे तक- अमृत, शाम 04.30 से 06 बजे तक- शुभ, शाम 06 से 07.30 बजे तक- अमृत।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook