बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को हुआ जिसके अनुसार उनकी जन्म कुंडली इस प्रकार है-:
उनकी अंतिम फिल्म बैंग अंग्रेजी की लगभग सभी फिल्मों को जोड़ तोड़ कर बनायीं हुई फिल्म थी जिसमें मुझे ३-४ बार नींद भी आ गयी थी | ऐसी फिल्में जब हिट हो जाती हैं तो इस कहावत पर पूर्ण भरोसा करना ही पड़ जाता है “भारत में कुछ भी हो सकता है ” | नए साल में नई उम्मीदों के साथ ऋतिक की नई फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ प्रदर्शित होने वाली है जिसे आशुतोष गोवारिकर निर्देशित कर रहे हैं। दोनों की ये जोड़ी आखिरी बार जोधा अकबर में दिखाई दी थी और यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट मूवीज़ में शुमार थी और इसे कई अवॉर्ड भी मिेले थे।
इनके जन्म के समय मंगल अपनी उच्च राशी में था और गुरु अपनी नीच राशी में | १९-१०-१९९८ से इनकी शुक्र की महादशा चल रही है | नवम्बर २०१४ में इनका तलाक हुआ था | तब इनकी शुक्र – बुध – बुध की दशा थी |
इसे भी पढे :- नरेंद्र मादी जी की भविष्य की संभावनाएं: ज्योतिषीय आकलन
इनकी कुंडली के अनुसार सप्तम का उपनक्ष्त्र स्वामी शनि है | शनि स्वयं ही एक द्विस्वभाव राशी में है और काफी पीढित भी है | शनि मंगल की राशी में है और केतु से युति योग में है और सूर्य से द्रष्ट भी है | ऐसी स्थती में विवाह का चलना मुश्किल ही होता है | ये सभी क्रूर और विच्छेदक गृह हैं |
2008 में ऋतिक राहु के अंतर से गुजरे जो कि 11वें घर का प्रबल कारक है। इसका योग 10वें घर से भी हुआ। जिसकी वजह से वे एक हिट फिल्म दे पाए। 2014 में शुक्र शनि की अंतरा के चलते साधारण सी पटकथा के बावजूद उनकी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया।
इसे भी पढे :- https://www.astrovidhi.com/blog/future-of-rahul-gandhi-2/
ऋतिक अब ‘मोहन जोदड़ों’ से वापसी कर रहे हैं। इस साल वे बुध की अंतरा से होकर गुजरेंगें। सूत्रों के अनुसार यह फिल्म 12 अगस्त 2016 को रिलीज होगी और उनकी कुंडली में यह समय होगा शुक्र, बुध और राहु का। ऋतिक के लिए राहु और बुध जीवन में सकारात्मकता को लेकर आएंगें।
शनि के गोचर में लग्न में होने के ही कारण उनकी फिल्म के रिलीज होने में इतनी देरी हो रही है। ऋतिक की जन्म कुंडली के अनुसार शनि की द्रष्टि 10वें घर पे भी है । फिल्म की रिलीज तो जनवरी 2016 में होनी थी पर कुछ कारणों से ये अटक गई।
बॉलीवुड में तो अमिताभ बच्चन, अजय देवगन अक्षय कुमार और खान तिकड़ी का डंका बजता है और जहां तक ऋतिक रोशन की बात है तो उनकी कुंडली के अनुसार उनकी झोली में ज्यादा हिट फिल्में नहीं आएंगी। अगर उनके करियर पर नजर डालें तो पता चलता है कि ऐसी बहुत ही कम फिल्में हैं जिसे उन्होंने अनपे दम पर हिट लिस्ट में शामिल किया हो। ऋतिक के सफल भविष्य की कामना करते हैं।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook