13 नम्बर जिसे दुनियां के सभी देशों ने अनलक्की माना हैं। इस नम्बर के भय के कारण कई देशों में 13 नम्बर का कमरा नही होता, 13 नम्बर की सीट व 13वीं मंजिल भी नही होती। 13 नम्बर मायावी नम्बर हैं और जो भी इस में फंसा उसे परेशान होना पडा। चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिन की सरकार हो या यीसु मसीह के 13 शिष्यों के साथ भोजन करने की घटना हो 13 नम्बर ने अपना पूरा प्रभाव दिखाया।
13 अंक इतिहास की कई मर्मांतक व दुखद घटनाओं का साक्षी रह चुका है। ये 13 नम्बर 13 तरह के रंग दिखाने में माहिर हैं। यह अंक सभी अंकों में अत्यधिक मायावी और शक्तिशाली होता हैं। इस अंक में सूर्य की शक्ति व गुरु का ज्ञान समाहित होने के साथ इस नम्बर पर राहु का अधिकार हैं। राहु अपने अनुसार सूर्य व गुरु की शक्ति का प्रयोग करता हैं।
इस नम्बर में गुरु का प्रभाव होने के कारण ये सीधे तौर पर मार नही करता और अपनी गलती सुधारने का मौका देता है। ये सामुहिक रूप में भी मारक की भूमिका नही निभाता। लेकिन बुरी तरह से भयभीत अवश्य कर देता है। कार्यों को होने नही देता या लटका देता है। 13 नम्बर के कमरे या मकान में वास्तुदोष या ऊपरी बाधा का प्रभाव अधिक होता हैं।
13 नम्बर की तरह 4,31,40,49, आदि नम्बर भी प्रभाव देने वाले होते हैं। इन अंको से सम्बंध रखने वाले दिन कोई रोग हो जाये, कुछ वस्तु खो जाये या किसी कार्य का प्रारम्भ हो तो आसानी से ठीक नही होने देता। 13 नम्बर का प्रभाव कई जातकों को जुंआ,सट्टा,रिश्वत खोरी, चोरी या गलत मार्गों की ओर प्रवृत करता हैं।
13 नम्बर के कारण कई जातकों में फोबिया जैसी समस्या होती है। 4,31,13 और 22 तारीख को जन्मे कुछ जातक पागल पन या अपराधिक प्रवृति के होते हैं। इन अंकों का प्रभाव व्यक्ति को नशे की ओर अग्रसर करता हैं।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook