इंग्लेंड और दo अफ्रिका के मध्य टी0 20 सीरीज का पहला मैच केपटाउन में शुक्रवार को खेला जायेगा। दोनों ही टीम का अब तक प्रदर्शन शानदार और रोचक रहा है। इंग्लेंड ने जहां टेस्ट सीरीज पर अपना कब्जा जमाया वहीं अफ्रिका ने वनडे सीरीज को अपने नाम कर इस दौरे को बराबरी में लाकर खडा कर दिया।
ज्योतिष व प्रश्न शास्त्र के अनुसार मिथुन लग्न की प्रश्न कुंडली में लग्नेश अष्टम स्थित है जो की अफ्रिका के लिये अच्छी स्थिति के संकेत नही देता। इसी तरह केतु का सूर्य व चंद्र पाप प्रभाव दक्षिण अफ्रिका की मुश्किलों को बढाते हुये दिख रहे हैं। हांलकी इस मैच में कई अहम फेरबदल होंगे तथा टीo 20 का रोमांच यही है की कमजोर से कमजोर टीम भी खेल को अपने पक्ष में कभी भी कर सकती है। इंग्लेंड के लिये दo अफ्रिका के हाथों यह मैच जीतना आसान नही होगा। मैच का रोमांचक होना तय है। मैच का अंतिम परिणाम इंग्लेंड के पक्ष में रहेगा।
इंग्लेंड इस पहले t20 मैच को जीत जायेगी।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook