भारत श्रीलंका दूसरा टी-20 मैच….Astrovidhi Prediction

भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाडियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर भारत जैसी मजबूत टीम को घुटने मोडने पर मजबूर कर दिया। अपनी बढत बना चुकी श्रीलंका के लिये अगला मैच जीतना बडा ही चुनौतीभरा रहने वाला है। क्योंकी तिलमिलाई भारतीय टीम घायल शेर की भांती अपना अगला मैच खेलेगी, इसके अतिरिक्त यह मैच धोनी के अपने ग्राउंड में खेला जाना है।

सितारों के अनुसार इस मैच में श्रीलंका के सितारे मजबूत स्थिति में दिखते हैं। हालंकी श्रीलंका का दबदबा इस मैच में भी दिखेगा लेकिन भारतीय खिलाडियों के सितारे मजबूत स्थिति में दिखते हैं। शुरुआत में निराशा मिल सकती है, लेकिन मैच के कुछ समय पश्चात भारतीय टीम वापसी करती हुई दिखेगी।

Horoscope 2025

 

dssa

रेवती नक्षत्र पर चंद्र का प्रभाव तथा शुक्र का मकर राशि में गोचर होना भारतीय खिलाडियों के पक्ष में मैच का झुकाव करते हुये दिखते हैं। रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे के सितारे मजबूत है। मैच की डांवाडोल परिस्थिति अंत में भारत को विजयी बनायेंगे।

Buy Rudraksha

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here