कालसर्प दोष
कुंडली में जब सभी ग्रह राहु और केतु के बीच आ जाते हैं तो कालसर्प दोष का निर्माण होता है। कुंडली में इस दोष की वजह से व्यक्ति के कार्यों में रुकावटें आती हैं और धन के मार्ग में भी बाधाएं उत्पन्न होती हैं। अगर आपकी कुंडली में ऐसा कोई दोष है और आप उससे छुटकारा तो ये छोटे से उपाय कर लें -:
काले कुत्ते को रोटी खिलाएं
– हर शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। काले कुत्ता न मिले तो किसी अन्य कुत्ते को भी रोटी खिला सकते हैं।
काल सर्प दोष पूजा अभी बुक करें
तांबे का नाग चढ़ाएं
– किसी शुभ दिन सुबह जल्दी उठकर किसी शिव मंदिर में शिवलिंग पर तांबे का नाग चढ़ाएं।
धन लाभ के लिए काले हकीक की माला का प्रयोग करें
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा
– चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा खरीदकर उसे नदी में बहा दें। साथ ही अपने ईष्टदेव से कालसर्प दोष से मुक्ति की प्रार्थना करें।
श्विलिंग पर जल चढ़ाएं
– रोज़ तांबे के लोटे से श्विलिंग पर जल चढ़ाएं और जल चढ़ाते समय ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप 108 बार करें।
दान
– किसी गरीब व्यक्ति को काला कंबल, काली उड़द की दाल दान में दें। किसी गरीब का अनादर न करें और किसी जरूरतमंद की सहायता से कभी पीछे नहीं हटें।
अगर आप किसी तरह के ज्योतिषीय परामर्श लेना चाहते हैं तो AstroVidhi के Customer care नंबर पर Call करके Appointment ले सकते हैं : 8285282851
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook