चारों धाम की यात्रा जितना फल दे सकता है ये एक उपाय

पांच मुखी रुद्राक्ष

पांच मुखी रुद्राक्ष कालाग्‍नि के रूप में संसार में स्‍थापित है। इस पंच मुखी रुद्राक्ष पर पंच देवों की कृपा बरसती है जिस कारण यह पंच तत्‍वों से निर्मित दोषों का नाश करता है। एकमात्र यही ऐसा रुद्राक्ष है जिसपर भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु, भगवान गणेश, सूर्य भगवान व शक्ति की प्रतीक माँ भगवती की असीम कृपा होती है। इसे धारण करने से जातक भगवान शिव के गुणों को प्राप्‍त कर सकता है। पांच मुखी रुद्राक्ष के देवता बृहस्‍पति देव हैं।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

लाभ

 

पांच मुखी रुद्राक्ष मानसिक शांति प्रदान कर मन के रोगों को दूर करता है।

बढ़ती उम्र के साथ यदि आपकी सुख-समृद्धि घट रही है या आपके द्वारा अर्जित किए गए ज्ञान में कमी आ रही है तो आपको पंच मुखी रुद्राक्ष की माला धारण करने से लाभ होगा।

Online Puja

लाभ

 

अकाल मृत्‍यु से बचने के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष माला से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

बृहस्‍पति देव से संबधित होने के कारण पांच मुखी रुद्राक्ष माला धारण करने से आपको बृहस्‍पति की कृपा तो मिलती ही है साथ ही उनसे संबंधित दोष भी समाप्‍त हो जाते हैं।

गृहस्‍थ जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

Daily Horoscope

कैसे करें प्रयोग

 

पांच मुखी रुद्राक्ष के कम से कम तीन दाने या पांच दाने या 108 दाने की माला अवश्य धारण करनी चाहिए।

 

हमसे क्‍यों लें

 

पांच मुखी रुद्राक्ष को हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित कर के आपके पास भेजा जाएगा जिससे आपको शीघ्र अति शीघ्र इसका पूर्ण लाभ मिल सके।

Semi Precious Gemstones

अभिमंत्रित पांच मुखी रुद्राक्ष प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here