कुंडली में अशुभ शुक्र बना सकता है गरीब, इन उपायों से बरस सकता है धन  

शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी को समर्पित होता है और अगर कुंडली में शुक्र अशुभ स्‍थान में हो तो व्‍यक्‍ति को धन की कमी रहती है। इस ग्रह का अशुभ प्रभाव व्‍यक्‍ति के वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है।

इस ग्रह को प्रसन्‍न करने और इसकी कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन विशेष उपाय किए जा सकते हैं। इन उपायों की मदद से शुक्र से संबंधित क्षेत्रों में मिल रहे नुकसान को कम किया जा सकता है।

तो चलिए जानते हैं शुक्रवार के दिन किन उपायों से इस देव को प्रसन्‍न किया जा सकता है। शास्‍त्रों के अनुसार इस दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के उपाय भी किए जा सकते हैं।

Generate Janam Kundali Free

शिवलिंग पर करें ये उपाय

शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक करें। साथ में गायत्री मंत्र का जान करें और मंत्र जप संख्‍या कम से कम 108 रखें। रुद्राक्ष की माला से भी मंत्र जाप किया जा सकता है।

शुक्र के लिए करें दान

शुक्र देव और मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए शुक्रवार के दिन किसी गरीब व्‍यक्‍ति को या मंदिर में जाकर किसी सफेद चीज़ या दूध का दान करें। इससे आपकी कुंडली में शुक्र की स्थित मजबूत होगी।

शुक्र को प्रसन्‍न करने के लिए करें इसकी पूजा

मां लक्ष्‍मी को करें प्रसन्‍न

शुक्रवार के दिन किसी विवाहित स्‍त्री को सुहाग का सामन दान करें। इसमें आप चूडियां, कुमकुम या लाल रंग की साड़ी दान कर सकते हैं। इस उपाय को करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं।

शुक्र यंत्र की पूजा

इस ग्रह का शुभ फल पाने और इसे प्रसन्‍न करने के लिए शुक्र यंत्र की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही यंत्र के समक्ष बैठकर शुक्र के मंत्र का जाप करें और मंत्र जप की संख्‍या कम से कम 108 होनी चाहिए। मंत्र है : ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।।

Generate Janam Kundali Free

इन चीज़ों का कर सकते हैं दान

इस ग्रह को प्रसन्‍न करने और उन्‍हें शांत करने के लिए दान भी किया जा सकता है। इसके लिए चांदी, चावल, मिश्री, सफेद वस्‍त्र, दही और सफेद चंदन आदि का दान फलदायी रहता है। इन चीज़ों के दान से कुंडली में शुक्र का दोष कम होता है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

4.7/5 - (6 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here