आज प्रो रेसलिंग लीग का पांचवां दिन है। आज का मैच मुम्बई गरुडा और बेगलुरु योधाओं के मध्य खेला जायेगा। दोनो ही टीम एक एक मैच जीतकर अपना दम दिखा चुकी है। दोनो ही टीम के पास दमदार व अनुभवी खिलाडी है। ज्योतिष के अनुसार आज किसका भाग्य चमक सकता है और कौन खिलाडी निराश कर सकता है आइये देखते है क्या कहती है भाग्य कुंडली।
जब दशा और ग्रहों की हो ऐसी दोस्ती तो मिलती है पदोन्नति…..
कुम्भ लग्न की पत्रिका में शनि का दशम स्थान पर प्रभाव तथा सूर्य के साथ युति है साथ में केतु का दृष्टी प्रभाव भी पड रहा है जो मैच में बडे उलट फेर को दर्शा रहा है। षष्ठेश चंद्र द्वाद्श में स्थित होकर अपने घर को देख रहा है ऐसे में मैच अत्यधिक रोमांचक होगा। आज का दिन कर्क धनु, मकर और मेष राशि खिलाडियों के लिये शुभ रहेगा।
बेंगलुरू की तरफ से ललिता शेहरावत, अलिसा लेम्प और पवेलो मुम्बई गरुडा के लिये दिक्कत उत्पन्न कर सकते है। दूसरी तरफ मुम्बई गरुडा की तरफ से साक्षी मलिक, रितु फोगट तथा एलिजबर अपनी दावेदारी दिखा सकते है। इस रोमांचक मैच में बेंगलुरु के योधाओं का भाग्य बलवान रहेगा तथा उनका पलडा भारी दिख रहा है। लेकिन मैच किसी भी तरफ मुड सकता ऐसे में मुम्बई गरुडा को आज जीतने के लिये एक बडा उल्टफेर करना होगा।
भक्ति के ये नौ कदम दिलायेंगे कालसर्प से मुक्ति
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook