आज बेंगलुरु के योद्धा करेंगे बडा उलटफेर..

पीडब्लूएल 2015 के सातवें दिन आज हरियाणा हेमर्स और बेंगलुरु योद्धा के बीच मैच खेला जायेगा। आज का मैच अत्यधिक रोमांचक होगा। दोनो ही टीम में एक से बढकर एक पहलवान है। इस सीजन की सबसे मजबूत मानी जा रही हरियाणा हेमर्स की टीम आज लगातार अपनी दूसरी जीत कायम करने उतरेगी तो दूसरी तरफ बैंगलुरु योधा अपनी पिछली गलतियों को भुनाने का प्रयास करेंगे।

भाग्य को शीघ्र जागृत करता हैं- कपूर

सूर्य का धनु संचार करेगा कई उलटफेर

आज के दिन चंद्रमा का कुम्भ में प्रवेश होगा। तथा सूर्य का धनु नक्षत्र में प्रवेश करेगा। राहु मंगल व चंद्र गुरु का संयुक्त प्रभाव रहेगा। जिस कारण आज मैच में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। आज सिर्फ ताकत का प्रयोग करने से विजय मिलना असम्भव है तकनीक का बेहतर स्तेमाल करना होगा। आज के ग्रहों की स्थिति मैच को जटिल बनाती है। कुम्भ, धनु, मेष, मिथुन और तुला राशि जातकों का प्रदर्शन उत्तम रहेगा। मंगल का चतुर्थ प्रभाव शुभ रहेगा।

Janm Kundali

हाई वोल्टेज होगा यह मैच लगेंगे कई झटके

हरियाणा हेमर्स की तरफ से योगेश्वर दत्त, गीतिका झाकर,लिवान लोपेज और ओकसाना जैसे पहलवान मैच में अपना रंग बिखेरेंगे तो दूसरी तरफ नरसिंघ यादव, बजरंग पुनिया, युलिया, मोड्जामन और अलिसा लेम्प का खेल सबको रोमांचित करेगा। आज योगेश्वर दत्त और बजरंग पुनिया तथा नरसिंघ यादव और लिवान लोपेज के मध्य खेला जाने वाला मैच हाई वोल्टेज का होगा। महिला पहलवानों में युलिया और ओकसाना के मध्य खेला जाने वाला मैच देखने लायक होगा दोनो ही खिलाडीयों के आज सितारें बुलन्दियों पर है। इस मैच में युलिया बढत बना सकती है।

Horoscope 2025

हरियाणा हेमर्स को मिल सकती है हार

आज के दिन हरियाणा हेमर्स का पलडा भारी दिखता है। लेकिन ग्रह सितारे कुछ और ही कहते है। ज्योतिष के अनुसार यदि नरसिंघ यादव को बाकी खिलाडीयों का साथ मिला तो यह मैच बेगलुरु के योद्धा अपने नाम कर सकते है। ज्योतिष के अनुसार आज का मैच हरियाणा के हाथों फिसलता हुआ नजर आता है।

 

Buy Rudraksha

‘स्वप्न संकेत’ इन सपनो के देखने से मिलती हैं अतुलित सम्पदा…..

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here