यूपी के वॉरियर्स की पटखनी कर सकती है मुम्बई को चित्त…..

आज यूपी वॉरियर्स और मुम्बई गरुडा के बीच प्रो रेसलिंग लीग का आठवां मैच खेला जायेगा। आज का मैच बहुत ही ज्यादा रोमांचक और महत्वपूर्ण होगा क्योंकी आज दोनो ही टीम के कप्तानों का जीतना थोडा मुश्किल दिखता है। मुम्बई गरुडा की मजबूत दावेदारी और साथी खिलाडियों का सहयोग टीम की सबसे बडी खासियत है। वही दूसरी और दिल्ली को हराकर यूपी का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है।

जन्म कुंडली में नीच ग्रह भी बना सकते हैं राजयोग …..

आज के दिन चंद्र राहु के नक्षत्र शतभिषा मे संचार करेगा। यह कूटनीती व गुप्त रहस्यों का नक्षत्र है। इसके अलावा चंद्र व गुरु का गजकेशरी योग है। राहु मंगल, सूर्य,बुध ये योग मैच में  कूटनीती का सफल होना दिखाते  है आज जो भी कूटनीती व योजना बना कर प्रयास करेंगे उसे सफलता अवश्य मिलेगी। मकर, कुम्भ, मिथुन, धनु और तुला राशि जातको के लिये आज दिन शुभ रहेगा।

 

Janam Kundali

आज के दिन बबिता और ओडुनायों के बीच खेला गया मैच जबर्दस्त होगा। बबीता को सतर्क होकर खेलना होगा वर्ना ओडुनायों मैच को जीत सकती है। इसके अलावा यूपी की तरफ से पुरजेव, सत्यव्रत और कोगट का खेल बडा शानदार होगा। तो मुम्बई की तरफ से एडलिना ग्रे,अमित धनकर और लेवान का प्रदर्शन मैच को रोमांचक बना सकता है।

आज के दिन मैच कभी यूपी के पक्ष में तो कभी मुम्बई के पक्ष में जाता हुआ दिखेगा। मैच में कई उतार चढाव बनते हुये दिखेंगे। यदि बबीता और कोगट मैच में अपनी बढत बना देती है तो यह मैच यूपी अपने नाम कर लेगा अन्यथा इस मैच का रोमांच मुम्बई गरुडा की जीत के साथ खत्म होगा।

 

Horoscope 2025

‘ विवाह में क्यों होता है विलम्ब

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here