आज दिल्ली के वीरों की अग्नि परीक्षा लेंगे पंजाब के रॉयलस…

प्रो रेसलिंग लीग जैसे जैसे आगे बढ रही है वैसे वैसे ही इसका रोमांच भी अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। कब कौन पहलवान बाजी मार देगा यह मैच खत्म होने के बाद ही पता चल रहा है। आज का मैच भी कुछ इसी तरह रोमांचक होगा। पंजाब रॉयलस और दिल्ली वीर के मध्य खेला जाने वाला यह मैच अत्यधिक रोमांचक होने के स्थिति में है। दिल्ली आज अपनी पहली जीत के लिये पुरा दम खम लगायेगी तो दूसरी तरफ पंजाब के पहलवान और उनका अनुभव इस मैच को कांटे का बनाने वाला है।

जानिये किन लोगो को बनाता है शनि ‘रंक से राजा’…

आज के दिन चंद्र गुरु के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में संचार करेगा तथा गुरु की शुभ दृष्टी चंद्र पर होगी ऐसे में कमजोर पडती दिल्ली को ग्रहों का कुछ सहयोग प्राप्त हो सकता है। मूल नक्षत्र का सूर्य जहां केतु के नक्षत्र में बैठकर और भी अधिक क्रूरता दायक प्रभाव दिखलायेगा तो वहीं मंगल राहु का प्रभाव उनके प्रभाव में आग में घी डालने वाला काम करेगा। आज का दिन कन्या, तुला, कुम्भ, मेष और सिंह राशि वाले जातको के लिये शुभ रहेगा।

 

Horoscope 2025

आज के दिन दिल्ली की तरफ से विनेश फोगट, सोफिया मेटसन, जेनो पेट्रियासाल्वी और गुरपाल सिंह अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो पंजाब की तरफ से प्रियंका, व्लादिमिर, प्रवीण राणा और जर्गलजर्गल्सेखन का खेल जबरदस्त होगा। यदि आज के दिन लिलिया होरीशाना और पेट्रियासाल्वी को अन्य साथी खिलाडियों का साथ मिला तो दिल्ली अपनी पहली जीत दर्ज करा सकती है।

यह मैच दोनो ही टीमों के लिये किसी अग्नि परीक्षा से कम नही होगा। आज के दिन दोनो ही टीम के सितारे काफी बुलंद है। लेकिन आज का मैच दिल्ली अपने नाम कर सकता है। उनके प्रयास के साथ  भाग्य का सहयोग दिल्ली को जीत की और अग्रसर कर सकता  है।

 

Janam Kundali

नलों से रिसता पानी दरिद्रता की निशानी..

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here