आदत अच्छी व बुरी दोनो ही होती है परन्तु मानव स्वाभाव बुराई की तरफ जल्दी आकर्षित होता है। हमारे अंदर कई बुरी आदतें हैं जिन्हें हम बिना उस के परिणाम जानें बार बार दोहराते रहते हैं । हम अपनी शारीरिक प्रतिक्रिया द्वारा किसी अशुभ घटना या शारिरीक कमियों की सूचना देते हैं। पांव को हिलाना. नाखुन चबाना, गर्दन को झटके देना या अपनी कमीज से रोयें निकालना आदि ऐसी कुछ कमियां हैं।
पुखराज के ये गुण जानेगे तो पहन लेंगे…
ये आदतें आपकी अनेक कमियों को तो दर्शातें हैं ही साथ में ये ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को भी दर्शाते हैं इनके प्रभाव से व्यक्ति रोग, दरिद्रता, आत्महीनता और दुर्घटना जैसी समस्याओं से घिरा रहता है। मानसिक रोग विशेषज्ञ मानते हैं की ऐसे लोगों के अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है तथा ये समय पर निर्णय नही ले पातें।
1- होठों को चबाना- जो लोग बार बार अपने होठों को चबाते रहते हैं या बात करते समय अपने मुहं पर हाथ लगाते है उसके पीछे दो कारण हो सकते हैं या तो जातक झूठ बोलने का प्रयास कर रहा है या फिर अपनी चेहरे की सुंदरता को लेकर ये लोग हीन भावना रखतें है। ऐसे जातक हमेशा अपने को पर्दे में या छुपा के रखने का प्रयास करते हैं।
2- पांव का हिलाना- यह समस्या कई लोगों में होती है। लोग बार बार अपने पांव को हिलाते रहतें है यह आदत इतनी बुरी होती है की व्यक्ति को मालूम भी नही होता फिर भी उस के पांव हिलते रहतें है। यह आदत व्यक्ति की चंचलता को दिखाती है। ऐसे जातक स्थिर नही रह पातें तथा इनका धन भी चंचल होता है अर्थात इनके पास धन स्थिर नही रह पाता।
3- वस्त्रों से काल्पनिक रोयें निकालना- हम में से कई लोग बात करते समय अपने वस्त्रों के रोयें निकालते रहते है। यह आदत हमारे आत्मविश्वास की कमी को दर्शाती है साथ ही यह दरिद्रता की निशानी भी है।
4- नाखुन चबाना- नाखुन चबाना एक गन्दी आदत है। इस आदत के कई दुष्परिणाम भी देखे गये हैं ऐसे जातकों को कोई गम्भीर बिमारी होती है या किसी मृत्यु तुल्य दुर्घटना से भी व्यक्ति को कष्ट होता है।
5- माथे या चेहरे पर हाथ लगाये रखना- यह एक शोक मुद्रा होती है। यह परिवार में किसी शोकपूर्ण माहौल बनाती है। यह आदत सूचना देती है की आपके साथ कुछ शोकजनित कार्य होने वाले है।
जानिये तुलसी के औषधीय, ज्योतिषीय और धार्मिक लाभ
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook