रविवार के दिन जन्‍मे लोगों में होते हैं ये गुण

सप्ताह के प्रथम दिन की गणना रविवार से कि जाती हैं। रविवार में जन्मे जातक नेत्तृत्व गुणो से समपन्न, सर्वदा आगे चलने वालें, कर्मठ, साहसी, बलवान, क्रोध से युक्त, किसी के दवाब में ना रहने वालें, न्याय प्रिय होते हैं। ऐसे जातक बल पूर्वक न्याय हासिल करना चाहतें हैं रोकर या गिडगिडा कर नहीं।

आत्मसम्मान हेतु बड़े से बडा बलिदान करने में तत्पर होते हैं। दृढ व्यक्तित्व वाले, सर्जन शक्ति युक्त, अत्याधिक महत्वाकांक्षी तथा दृढ मनोबल, संकल्प बल और इच्छा शक्ति की मदद से अपने उद्देश्यों कि पूर्ति करते हैं। ये अच्छे व्यवस्थापक व अनुशासन युक्त होते हैं। ऐसे जातको के घर में कठोर नियम कानून होतें हैं। हृदय से शुद्ध होते हुवे भी वाणी के कारण परेशान होते हैं।

Kundli Software

इस दिन उत्पन्न जातक अपनी बातों के पक्के होते हैं। बहुत जल्दी दूसरों की बातों में आकर धोखे भी खाते हैं। ऐसे जातको का भरा पूरा परिवार होता हैं, विवाह के बाद जीवन में अत्यधिक बदलाव आते हैं। समाज में इनकी प्रतिष्ठा काफी अच्छी रहती हैं।

प्रेम सम्बन्ध व वैवाहिक जीवन

ऐसे जातको के कई मित्र बनते हैं, लेकिन टिकते नही। लोग इनका मान सम्मान करते हैं। इनका प्रेम सम्बंध अत्यधिक घनिष्ट होता हैं। ये अपने प्रेम सम्बंध को अंतिम प्रयास तक बनाये रखने की कोशिश करते हैं।

जानें अपनी और अपने पार्टनर की कंपैटिबिलिटी

रोग व कष्ट

ऐसे जातको को हृदय रोग, बुखार, हड्डी से जुडे रोग, उच्च रक्तचाप, खून से सम्बंधित रोग, बालेओं का झडना या गंजापन, थकान का अधिक लगना, पीठ दर्द व गर्मी द्वारा उत्पन्न रोग होते हैं।

Birth Gemstone

कार्य व रोजगार

ये जातक सरकारी क्षेत्र या प्रसाशन से जुड्कर कार्य करते है । इसके अतिरिक्त ऐसे जातक डाक्टर, उर्जा से जुड़ें क्षेत्र, राजनीतिज्ञ, निर्माण कार्य, सरकारी- अर्धसरकारी ठेके, साफ्टेयर इंजीनियर, पुलिस, ज्वेलर्स, निरीक्षक, संचालक, मैंनेजर, नाटक या चलचित्र के डायरेक्टर, और निर्माता, संशोधन कार्य, अध्यापक के रुप में अपनी जीविका यापन करते हैं ।

जानें क्‍या खास होने वाला है आपके करियर में

उपाय एवंं सलाह

इस दिन जन्में जातक बाहरी रूप से बडे मजबूत होते हैं, लेकिन समस्याओं के आते ही अधीर हो उठते हैं। घमंड व आंख मूंद कर विश्वास करना इन पर भारी पडता है। इनका सबसे बडा दोष अस्थिरता का होना हैं।

Buy Rudraksha

लाल किताब के उपायों से संंवारें अपना जीवन

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

3.9/5 - (31 votes)

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here