दोस्तों आपको नववर्ष 2019 की बहुत बहुत शुभकामनाएं- यह वर्ष आपके लिए ढेर सारी खुशिया लेकर आये यही हम अपनी संस्थान की ओर से कामना करते है।
कर्क वार्षिक राशिफल 2019
हम सभी जानते है की नया साल आने के पहले ही हमारे मन में अपने भविष्य के बारे में जानने की जिज्ञासा जागृत होती है, की यह नया साल हमारे लिए किस प्रकार से व्यतीत होने वाला है, क्या इस वर्ष हमारा व्यवसाय प्रगति करेगा? क्या हमें अपना मनचाहा साथी मिलेगा? घर में सुख-शांति बनी रहेगी? संतान सुख मिलेगा? हमारे पास धन-संपत्ती आएगी? स्वास्थ्य कैसा रहेगा?
न जाने कितने सवाल मन में उत्पन्न होते है, उन सवालों के जवाब पाने के लिए ही हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्यों ने आपके लिए वर्ष 2019 का वार्षिक राशिफल विभिन्न 12 राशियों के अनुसार आपके लिए तैयार किया है। सौर मंडल में स्थित 9 ग्रहों की चाल तथा उनका विभिन्न 12 राशियों पर पड़नेवाला सकारात्मक तथा नकारात्मक परिणाम क्या होगा आइये अब हम जानते है।
राशिफल 2019 के अनुसार कर्क राशि के जातकों को इस साल मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। आइए अब हम देखते है कर्क राशि के जातकों के लिए वर्ष 2019 में करियर कैसा रहने वाला है।
करियर
- कर्क राशि के जातकों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होनेवाला है।
- आपको मेहनत का फल अवश्य मिलने वाला है, इस वर्ष में मार्च तक का समय करियर के लिए अच्छा है, सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मनवांछित सफलता मिलने के प्रबल योग बने हुए है, इस अवधि में आपको नौकरी या व्यवसाय में शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।
- नौकरी पेशा जातकों को पदोन्नति और वेतन वृद्धि होने की संभावना है। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे है उन्हें साल ख़त्म होने से पहले नौकरी मिल सकती है।
- जो जातक व्यवसाय में प्रगति करना चाहते है या अपना व्यवसाय बड़े पैमाने पर करना चाहते है, उनके लिए भी यह साल अच्छा रहने वाला है।
- इस साल नौकरी पेशा और बिजनेस करने वालों जातकों के लिए सबसे जरूरी सलाह है कि, वे किसी भी तरह के विवाद में ना पड़े।
- अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे तथा कोशिश करें कि सभी समस्याओं और विवादों का हल बातचीत के जरिये शांतिपूर्ण तरीके से और आपस के तालमेल से हो।
- जो जातक सरकारी नौकरी में है उनके पदोन्नती के लिए यह वर्ष अच्छा है।
- काम के सम्बन्ध में कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना करे, सोच समझकर ही किसी नतीजे पर पहुंचे।
पारिवारिक जीवन
- इस वर्ष पारिवारिक सुख के लिए बेहद ख़ास है। घर में माता-पिता का स्नेह और सहयोग हर कदम पर आपको मिलने वाला है।
- इस वर्ष के शुरुआत में ही आपको शुभ समाचार मिलने वाला है, आपके घर कोई शुभ कार्य साकार होने वाला है। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा।
- मई-जून के दौरान तथा नवंबर-दिसम्बर के दरम्यान घर में आपका या घर के किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब होने के कारण धन के साथ साथ मानसिक चिंताए परेशान करेंगी इसलिए अभी से सतर्क रहे।
- घर-परिवार में सभी का स्नेह मिलेगा। भाई-बहनों के साथ छोटी-छोटी बातों पर बहस होगी परन्तु थोड़ी ही देर में सब कुछ सही होगा।
- परिवार के साथ तथा मित्रों के साथ यात्रा होगी तथा उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए यह वर्ष अच्छा है।
- घर-परिवार में शादी नए घर का मुहूर्त, पूजा आदि का आयोजन होगा, मन प्रसन्न रहेगा, बहुत दिनों के बाद किसी से मिलने का मौका मिलेगा। कुल मिला कर यह वर्ष पारिवारिक सुख के लिए अच्छा है।
- वैवाहिक जीवन का सुख भी अच्छा मिलने वाला है। पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर वाद-विवाद होते रहेंगे पर उसका असर परिवार के अन्य सदस्य पर कम देखने को मिलेगा।
आर्थिक स्थिति
- इस वर्ष आपको धन के मामलों में सराहनीय उपलब्धिया प्राप्त होने वाली है, विशेषकर इस वर्ष के शुरुआती महीनों में अच्छा धन लाभ होगा। यह साल आपके लिए धन अर्जित करने तथा काम के नवीन अवसर लेकर आ रहा है।
- आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है, कार्यक्षेत्र तथा समाज में आपको मान-सम्मान मिलने वाला है। आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है नहीं तो आर्थिक समस्या उत्पन्न होने में देर नहीं लगेगी, इसलिए जब भी धन खर्च करना हो फालतू के कामों पर ना करे हालांकि आर्थिक मामलों के लिहाज से थोड़ा संभलकर चलने की जरुरत है।
- आप यदि अपना कोई नया व्यवसाय करने की सोच रहे है तो उसमें आपको धन लाभ होगा। पहले से ही चला आ रहा काम का विस्तार करने के लिए यह अच्छा साल है।
- साल के मध्य में खर्च थोड़े बढ़ सकते हैं लेकिन चिंता ना करें, क्योंकि खर्च बढ़ने के साथ-साथ आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। इस वर्ष लॉटरी, पॉलिसी तथा शेयर बाज़ार में पैसे लगाने को लेकर लापरवाही ना बरतें अन्यथा परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं रहेंगी।
- धन के मामले में सावधनी बरतेंगे तो निश्चित रूप से यह वर्ष 2019 आपके लिए बेहतर है।
संतान
- इस वर्ष के शुरुआत से ही आपकी संतान आपके लिए परेशानिया उत्पन्न करने वाली है। संभव है की आपको संतान के कारण कोर्ट-कचेहरी के चक्कर काटने पड़े।
- अपनी संतान की संगति पर जरुर ध्यान दे, हो सकता है वह गलत कार्य में लिप्त हो जाए, जो आपकी परेशानियों का कारण बने। बच्चो में इस वर्ष जिद पर अड़ने की आदत हद से ज्यादा बढ़ने वाली है, इसलिए अपने बच्चों की आदत में सुधार लाने की कोशिश करे उनको प्यार से समझाए क्योंकि आजकल के बच्चे बहुत ज्यादा गुस्सा करने वाले स्वभाव के बन गये है, बच्चों को डांटने की बजाय प्यार से समझाएं।
- बरसातों के दिनों में बच्चों की सेहत पर अधिक ध्यान देना होगा। इस दौरान बच्चों को इंफेक्शन और बदलते मौसम की बीमारी की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
- इस साल बच्चों की सेहत के मामले में किसी तरह की लापरवाही ना बरतें वरना बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है उन्हें अस्पताल में कई दिनों तक रहना पड़े, उनके खाने-पिने को लेकर सतर्क रहे पेट से सम्बंधित दिक्कते हो सकती है कुल मिलाकर इस वर्ष संतान सुख में कमी का सामना करना पड़ सकता है।
शिक्षा
- जो छात्र जीवन में आगे प्रगति पथ पर चलना चाहते है, उनके लिए यह साल 2019 अच्छा रहेगा। इस वर्ष आप जितना परिश्रम करोगे, जितना पढाई को लेकर सतर्क रहेंगे उतनी ही आपको कामयाबी मिलेगी।
- इस वर्ष के छमाही के बाद आप पढाई के सिलसिले में विदेश यात्रा करेंगे तथा आपका प्रदर्शन शानदार रहनेवाला है। आपका एडमिशन बड़े संस्थान में होगा।
- आप अपने माता-पिता को कोई शुभ समाचार देने वाले है, हो सकता है आप टॉप करे।
- सरकारी नौकरी, सिविल सेवा, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, एमबीए जैसे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस क्षेत्र में सफलता मिलने की प्रबल सम्भावना है, इसलिए अपने प्रयास जारी रखें और अच्छे परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करते रहें।
- यह आपके करियर के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा। माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों का मन पढाई से भटक सकता है, विपरीत परिणाम मिल सकते है इसलिए अभी से सतर्क हो जाइए तथा अपनी पढाई पर ध्यान केन्द्रित कीजिये।
- पढाई को बोझ ना समझे प्यार और आराम से पढाई करे अपना ध्यान रखे अपनी सेहत का ध्यान रखे फिजूल की बाते दिमाग से निकाल दीजिये, फिर देखिये आपके अंक कितने अच्छे आते है कुल मिलाकर साल 2019 आपके लिए बेहतरीन है।
स्वास्थ्य
- इस वर्ष स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा नहीं माना जायेगा। भविष कथन 2019 के अनुसार इस वर्ष आपकी सेहत थोड़ी खराब रहने वाली है।
- मानसिक तनाव के कारण स्वास्थ्य खराब रहने के योग बन रहे है । बेहतर होगा कि किसी भी तरह का काम का तनाव ना ले। घर-परिवार में होनेवाले विवाद या काम से सम्बंधित दिक्कते है तो आप उन्हें ज्यादा तूल ना दें वरना इनसे मानसिक तनाव और चिंता बढ़ सकती है।
- इस वर्ष विदेश यात्रा भी हो सकती है इसलिए इस दौरान आरामदायक कपड़े पहनें और हल्का आहार लें ताकि सफर में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
- अगस्त से सितंबर के मध्य काल में सिरदर्द, बुखार, खांसी-जुकाम आदि आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकते है।
- फ़ास्ट-फ़ूड से दूर रहे और साधा भोजन ग्रहण करे अन्यथा पीलिया, लिवर से सम्बंधित दिक्कते हो सकती है, इसके अलावा अनिद्रा की शिकायत भी रह सकती है।
- कोई पुराना रोग इस वर्ष आपको परेशान क्र सकता है, अपने खाने-पिने का विशेष ध्यान रखे और तरल पदार्थ और पानी का सेवन अच्छी मात्रा में कीजिये यदि आप योगाभ्यास करते है तो यह भी आपके स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा।
- इस वर्ष थकावट अधिक स्तर पर महसूस होगी। बरसात के मौसम में सावधानी बरते अन्यथा जोड़ों के दर्द, सांस से सम्बंधित दिक्कते आपको परेशान कर सकती है।
प्रेम सम्बन्ध
- यह वर्ष आपके प्रेम संबंधों के लिए बहुत ही बेहतरीन और यादगार रहने वाला है। जो लोग अभी सिंगल है उनको अपना लव पार्टनर इस वर्ष मिलनेवाला है।
- आप इस साल कई बार लॉन्ग ड्राइव पर जायेंगे। आपका अधिकतर समय अपने लव पार्टनर के साथ व्यतीत होगा।
- इस वर्ष के मध्यकाल में कुछ अनबन होने के योग बन रहे है, समय रहते अपने रिश्तों में सुधार लाये हो सकता है, इसके बाद आपका रिश्ता पहले की अपेक्षा और मजबूत हो और आप दोनों के बीच आपसी विश्वास और बढ़े ।
- ग्रहों की चाल आपके प्रेम सम्बन्ध विवाद के बंधन में बंधने की और इशारा कर रहे है। इस वर्ष आप अपने लव पार्टनर की भावना को समझेंगे, यदि अलग होने जैसी कोई स्थिति बनती है तो अपना धैर्य ना खोए और एक-दूसरे को समझने की कोशिश करे।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook
Surat Gujrat katargam