दोस्तों आपको नववर्ष 2019 की बहुत बहुत शुभकामनाएं- यह वर्ष आपके लिए ढेर सारी खुशिया लेकर आये यही हम अपनी संस्थान की ओर से कामना करते है।
हम सभी जानते है की नया साल आने के पहले ही हमारे मन में अपने भविष्य के बारे में जानने की जिज्ञासा जागृत होती है, की यह नया साल हमारे लिए किस प्रकार से व्यतीत होने वाला है, क्या इस वर्ष हमारा व्यवसाय प्रगति करेगा? क्या हमें अपना मनचाहा साथी मिलेगा? घर में सुख-शांति बनी रहेगी? संतान सुख मिलेगा? हमारे पास धन-संपत्ती आएगी? स्वास्थ्य कैसा रहेगा? न जाने कितने सवाल मन में उत्पन्न होते है, उन सवालों के जवाब पाने के लिए ही हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्यों ने आपके लिए वर्ष 2019 का वार्षिक राशिफल विभिन्न 12 राशियों के अनुसार आपके लिए तैयार किया है। सौर मंडल में स्थित 9 ग्रहों की चाल तथा उनका विभिन्न 12 राशियों पर पड़नेवाला सकारात्मक तथा नकारात्मक परिणाम क्या होगा आइये अब हम जानते है।
राशिफल 2019 के अनुसार तुला राशि के जातकों को इस साल मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। आइए अब हम देखते है तुला राशि के जातकों के लिए वर्ष 2019 में करियर कैसा रहने वाला है।
करियर
- यह वर्ष नौकरी करने वाले लोगों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आया है। इस वर्ष व्यवसायी अपने व्यवसाय का विस्तार करेंगे तथा व्यवसाय में आपको धन लाभ देखने को मिलेगा। भागदौड़ बनी रहेगी।
- जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे है या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको अत्याधिक परिश्रम के बाद सफलता निश्चित रूप से मिलने वाली है।
- करियर में आगे आनेवाले समय में आपका भाग्य आपका साथ देनेवाला है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे और अपनी इमेज को खराब ना होने दे।
- नौकरी पेशा लोगों के वेतन में वृद्धि के संकेत मिल रहे है तथा प्रमोशन भी होगा। अपने वरिष्ठ अधिकारीयों का भरपूर साथ मिलेगा परन्तु सहकर्मियों के साथ आपकी बहस हो सकती है।
- इस साल के अक्टूबर- नवंबर में आपका व्यापार रफ़्तार पकड़ेगा तथा आपको अच्छा धन-लाभ होगा।
- किसी विदेशी कंपनी के साथ आपका अनुबंध होने की प्रबल सम्भावना बनी हुई है, इसमे आपको अच्छा धनलाभ होगा परन्तु जो भी अनुबंध आप करेंगे उसमें सतर्कता बरतें। डॉक्टर, टीचर, मिडियाकर्मी के लिए यह वर्ष ख़ास है इस वर्ष काम के सिलसिले में आपकी विदेश यात्राएं होंगी।
पारिवारिक जीवन
- इस वर्ष आपके घर में न चाहते हुए भी किसी ना किसी बातों को लेकर कलह बना रहेगा परन्तु स्थिति नियन्त्रण में रहेगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा व्यवहार रखे तथा परिवार के लिए समय निकाले तो यह वर्ष अच्छा व्यतीत होगा।
- जीवनसाथी के साथ घूमने भी जा सकते है। इस वर्ष घर में किसी प्रकार का मांगलिक कार्य होगा, जिसके कारण मन प्रसन्न रहेगा। घर के सदस्यों की संख्या में वृद्धि होगी।
- भाई-बहनों के साथ नोकझोंक होती रहेगी परन्तु विपरीत समय आने पर एक दूसरे का साथ देते नजर आयेंगे। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बन रहे है।
- परिवार में विवाह, जन्मदिन आदि शुभ कार्य संपन्न होंगे। मित्रों का साथ एवं सहयोग मिलेगा। रिश्तेदारों के साथ आपके मधुर सम्बन्ध देखने को मिलेंगे, रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा।
- आपकी माता-पिता के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है परन्तु माता का भरपूर स्नेह मिलेगा कुल मिला कर यह वर्ष पारिवारिक सुख के लिए अच्छा है। अपने घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रहे तथा उनका आदर करे।
आर्थिक स्थिति
- यह वर्ष आपके लिए आर्थिक सुख लेकर आ रहा है, साल की शुरुआत से ही आपको इसका आभास होने लगेगा। इस वर्ष की शुरुआत में ही आपको कई जगहों से नौकरी के ऑफर आयेंगे।
- आप जिस प्रकार से धन कमाएंगे उसी के अनुसार आपके खर्चे भी बढ़ेंगे। इस वर्ष के मध्य काल में व्यापारियों को अच्छा धनलाभ होने वाला है। पैतृक संपत्ति मिलने के योग बने हुए है।
- आप अपनी प्रॉपर्टी में भी वृद्धि करेंगे। आप कोई नया वाहन या मकान ख़रीद सकते हैं यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं तो यह वर्ष आपके लिए लाभ प्राप्ति का रहेगा।
- घर में किसी के स्वास्थ्य पर धन खर्च होगा और हो सकता है उस दरम्यान आपको धन हानि का सामना करना पड़े।
- उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए आप विदेश जा सकते है जिस पर आपका धन खर्च होगा। इस समय आपको संभालकर पैसे ख़र्च करने होंगे। ज़्यादा ज़रुरत पड़ने पर कर्ज की स्थिति बन सकती है।
- घर-परिवार शादी-विवाह होने के कारण धन के खर्चे बढ़ेंगे।
संतान
- इस वर्ष आपको संतान सुख में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा है। जो नवविवाहित लोग है उनको संतान प्राप्ति का सुख इस वर्ष मिलने वाला है।
- अपने बच्चों की मित्रता किस प्रकार की है, इस पर जरुर ध्यान दीजिये। बच्चे गलत कार्य की ओर अग्रसर हो सकते है परन्तु सही देखभाल और घर में उनके साथ अच्छा व्यवहार रखेंगे तो बच्चे भी अच्छे कार्य करेंगे।
- आपकी संतान कई बार जिद्दी होते हुए नजर आयेंगी, महंगी वस्तुओं की डिमांड करेंगी। उन्हें अपनी तरफ से समझाने का प्रयास कीजिये।
- इस वर्ष के शुरुआत में बच्चों की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा, खेल-प्रतियोगिता मै उन्हें इनाम मिलेगा तथा पढाई के प्रति उनकी रूचि बनेगी परन्तु उन्हें बहुत ज्यादा प्रेशराइज ना करे।
- कई बार बच्चो का मन पढाई से भटक सकता है और खेलकूद की तरफ ज्यादा आकर्षित होगा, समय रहते उन्हें प्यार से समझाना उचित है।
- इस साल के जुलाई-अगस्त तक संतान को स्वास्थ्य से सम्बंधित दिक्कते होंगी, जिसके कारण उनके स्वभाव में चिडचिडापन देखने को मिलेगा। शारीरिक थकावट एवं कमजोरी महसूस होगी, संतान के कहने-पिने का ध्यान रखे।
शिक्षा
- इस वर्ष आप कला तथा खेल के क्षेत्र में अपना बेस्ट देने वाले है । मार्च तक आपकी रूचि पढाई में रहेगी। मार्च के बाद परिस्थितियों में बदलाव होगा।
- आपको अपनी मेहनत के अनुरूप ही सफलता मिलेगी। यदि शिक्षा के प्रति आपका लगाव ऐसा ही रहा तो आप निश्चित रूप से आने वाली हर परीक्षा में सफल होंगे।
- उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप विदेश जा सकते हैं। उच्चा शिक्षा प्राप्ति तथा प्रोफेशिनल पढाई में आपके लिए कॉम्पटीशन ज़्यादा कठिन होगा, हालांकि आप अपनी मेहनत से परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने में भी सफल रहेंगे।
- आपके परिवार के लोग समय समय पर आपकी सहायता करेंगे और आपको अपनी प्रतिभा दिखने के लिए प्रेरित करेंगे, वहीं आपके अध्यापक आपका मार्गदर्शन करते रहेंगे।
- मेडिकल, वकालत, इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ाई में थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आप किसी विषय को लेकर रिसर्च कर रहे हैं तो आपके लिए यह वर्ष बेहतरीन रहेगा।
- जून-जुलाई तथा अगस्त में आपकी शिक्षा स्वास्थ्य खराबी के कारण प्रभावित हो सकती है, इस दौरान पढ़ाई में मन कम लगेगा परन्तु इस वर्ष के अंत तक आप फिर से मन लगाकर पढाई करेंगे।
स्वास्थ्य
- वर्ष 2019 स्वास्थ्य के लिहाज से मिलाजुला रहने वाला है। इस वर्ष मौसम में बदलाव के कारण कई बार आपका स्वास्थ्य खराब होगा परन्तु लम्बी बीमारी नहीं होगी।
- अपने खाने-पिने का अवश्य ध्यान रखिये अन्यथा आपको पेट से सम्बंधित दिक्कते, पीलिया, लिवर इन्फेक्शन, उलटी- दस्त जैसी समस्या होंगी।
- इस वर्ष काम का बोझ आपके मानसिक तनाव के कारण बन सकता है। इस वर्ष के अगस्त-सितंबर में आपको उल्टी, बुखार, डेंगू, टॉयफाइड जैसे रोग हो सकते हैं।
- सर्दियों में भी आपको सर्दी-जुकाम, निमोनिया, बुखार आदि की शिकायत रहेगी। समय रहते सावधानी अवश्य बरते। आप किसी फिटनेस गुरु की सलाह भी ले सकते है।
- इस वर्ष के अंत तक आप बिल्कुल फिट रहेंगे, चुस्ती-फुर्ती बनी रहेगी इसलिए शारीरिक व्यायाम जरुर करे। अपने आप को खुश रखने का प्रयास कीजिये क्योंकि अधिक सोच-विचार या किसी प्रकार की चिंता का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा जिसके कारण मानसिक तनाव रह सकता है।
- इस तनाव को अपने ऊपर हावी न होनें दें। इस दौरान योग आदि पर ध्यान दें।
प्रेम सम्बन्ध
- वर्ष 2019 प्रेम संबंधो के लिए मिलाजुला रहने वाला है। अगर आप किसी को पसंद करते है तो नि:संकोच अपने प्यार का इजहार कीजिये आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
- इस वर्ष के शुरुआती दिनों में आप रोमांस का भरपूर आनंद लेंगे, घूमने जायेंगे, आप अपने प्रेमी के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव के लिए भी जा सकते हैं।
- एक-दूसरे के लिए समय निकालेंगे परन्तु इस वर्ष के अक्टूबर माह के आसपास आपके प्रेम संबंधो में खटास देखने को मिलेगी। अपने प्यार को लेकर गंभीर और सतर्क रहें।
- छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में बहस करना आपके रिश्ते में दरार लाने के लिए काफी है, आप अगर चाहते है की आपका प्यार टिका रहे या आप अपने मनचाहे साथी से ही विवाह करे तो समझदारी का परिचय दें और अपने साथी की भावनाओं की कद्र करें।
- अपने साथी को प्यार से समझाने का प्रयास कीजिये। अपने विचारों को उन पर थोपने की कोशिश न करें अन्यथा यह आपके रिलेशनशिप में बाधा बन सकता है।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook