होली के शुभ अवसर पर सुख-समृद्धि के लिए कुछ खास उपाय

होली के शुभ अवसर पर सुख-समृद्धि और जीवन में खुशहाली के लिए कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं। ये उपाय आध्यात्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से लाभकारी माने जाते हैं—

1. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें

  • होली की सुबह स्नान कर के पीले वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की पूजा करें।
  • पूजा में केसर, हल्दी, चंदन, पीले फूल और गुड़ का भोग अर्पित करें।
  • श्रीसूक्त और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

2. कर्ज मुक्ति और धन लाभ के लिए विशेष उपाय

  • होली की रात एक पीपल के पत्ते पर लाल चंदन से “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः” लिखें और इसे तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर रखें।
  • होली की राख (भस्म) को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

3. व्यापार और नौकरी में उन्नति के लिए

  • होली की रात 7 गोमती चक्र लेकर भगवान शिव के सामने रखकर “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें और अगले दिन इन्हें तिजोरी या गल्ले में रखें।
  • यदि व्यापार में बाधा आ रही है तो होली की राख को दुकान या ऑफिस में छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।

4. पारिवारिक सुख और संतान प्राप्ति के लिए

  • होलिका दहन के समय पति-पत्नी साथ में 5 गोमती चक्र आग में डालकर “ॐ नमः भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें।
  • संतान सुख की प्राप्ति के लिए 5 लाल फूल और चावल को जल में प्रवाहित करें।

5. बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव

  • होलिका दहन की अग्नि से बची राख को घर के मुख्य द्वार पर छिड़कने से बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होता है।
  • काले तिल और सरसों के दानों को जल में बहाने से बुरी शक्तियों का असर समाप्त होता है।

6. प्रेम और दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए

  • होलिका दहन से पहले 7 गुलाब के फूल भगवान कृष्ण को अर्पित करें और “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” मंत्र का जाप करें।
  • होली के दिन पति-पत्नी गुलाबी वस्त्र पहनकर एक साथ भोजन करें।

7. भूमि, संपत्ति और गाड़ी खरीदने के लिए

  • होली के दिन 11 कौड़ियों को केसर से रंगकर मां लक्ष्मी के चरणों में रखें और अगले दिन इन्हें लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखें।
  • होलिका दहन के दिन शिवलिंग पर जल और शहद अर्पित करने से अचल संपत्ति के योग बनते हैं।

इन उपायों को आस्था और श्रद्धा से करने पर सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here