प्रो कबड्डी लीग 2016 का बारहवां मैंच बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर के मध्य खेला जाना हैं। जयपुर ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमे से एक मैच में हार और एक मैच में जीत मिली है, जबकी बेंगलुरू बुल्स को तीन मैचों में से दो में हार का चेहरा देखना पडा हैं। बेंगलुरु बुल्स के लिये यह मैच जीतना काफी चुनौती भरा होगा।
सितारों के अनुसार पूर्वा फाल्गुणी नक्षत्र में चंद्र का प्रभाव तथा कन्या लग्न का प्रभाव मैच के दौरान रहेगा। राहु का चंद्र पर प्रभाव मैच में कई उलटफेर करता हुआ दिखेगा। इस मैच में बेंगलुरु के सितारे कमजोर स्थिति में दिखते हैं जो की बेंगलुरु टीम को काफी परेशान कर सकते हैं। चंद्र का शुक्र व बुध के साथ प्रभाव जयपुर की जीत की ओर इशारा करते हैं।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook