प्रो कबडडी 2016: यू मुम्बा वर्सेज पटना पाइरेटस….

प्रो कबडडी 2016 के 13वां मैच शुक्रवार को खेला जाना हैं। कबड्डी के इस सीजन में प्रत्येक टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। लगभग सभी टीम एक से हार कर दूसरे से जीत रही हैं जिसके अधार पर पिछले 12 मैचों के परिणाम के अनुसार अभी तक किसी भी टीम को नम्बर वन की श्रेणी में नही रखा जा सकता। किसी भी सीरीज का यही मजा है जब सभी टीमें एक से बढकर एक हो।

Horoscope 2025

 

 सितारों के अनुसार यू मुम्बा और पटना पाइरेटस के मध्य खेले जाने वाले इस मैच में यू मुम्बा के सितारे काफी बुलंद नजर आते हैं। प्रश्न कुंडली के अनुसार मैच में भले ही पटना पाइरेटस बढत बनाती हुई नजर आये लेकिन विजेता बनने के अधिक संकेत यू मुम्बा के ही दिखाई देते हैं। यद्धपि कबडडी के मैच में कभी भी उलटफेर हो सकता हैं।

Buy Gemstones

 

Capture

चंद्र की धनु राशि में स्थिति तथा सिंह लग्न का प्रभाव मैच के दौरान रहेगा। लग्न पर राहु का प्रभाव भी मैच में कई रोमांचक मोड लेकर आयेगा। ग्रहों का प्रभाव यू मुम्बा को जीत मिलने के संकेत दिखाते हैं।

Janam Kundali

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here