प्रो कबडडी 2016 के 13वां मैच शुक्रवार को खेला जाना हैं। कबड्डी के इस सीजन में प्रत्येक टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। लगभग सभी टीम एक से हार कर दूसरे से जीत रही हैं जिसके अधार पर पिछले 12 मैचों के परिणाम के अनुसार अभी तक किसी भी टीम को नम्बर वन की श्रेणी में नही रखा जा सकता। किसी भी सीरीज का यही मजा है जब सभी टीमें एक से बढकर एक हो।
सितारों के अनुसार यू मुम्बा और पटना पाइरेटस के मध्य खेले जाने वाले इस मैच में यू मुम्बा के सितारे काफी बुलंद नजर आते हैं। प्रश्न कुंडली के अनुसार मैच में भले ही पटना पाइरेटस बढत बनाती हुई नजर आये लेकिन विजेता बनने के अधिक संकेत यू मुम्बा के ही दिखाई देते हैं। यद्धपि कबडडी के मैच में कभी भी उलटफेर हो सकता हैं।
चंद्र की धनु राशि में स्थिति तथा सिंह लग्न का प्रभाव मैच के दौरान रहेगा। लग्न पर राहु का प्रभाव भी मैच में कई रोमांचक मोड लेकर आयेगा। ग्रहों का प्रभाव यू मुम्बा को जीत मिलने के संकेत दिखाते हैं।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook