कुंडली के योग दिलाते हैं छप्पड़ फाड़ के धन

धन योग

कहते हैं भाग्य बदलते देर नही लगती, आपने अपने आस पास कई ऐसे लोगों को देखा होगा, जिनकी कल तक दयनीय स्थिति थी लेकिन आज वें सम्पन्नता की जिंदगी यापन कर रहे हैं। बिना किसी विशेष योग्यता के भी राजा के समान स्थिति में रह रहें हैं। ये सब कुंडली के धन योगों का कमाल हैं।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

ग्रह की दशा

ज्योतिष शास्त्र में अनेक योगों के मध्य में निम्न योगों का विशेष महत्व हैं। ये योग लग्नेश, धनेश, लाभेश या योग बनाने वाले ग्रह की दशा में प्रभाव देते हैं।

खुद जानें कब आपके करियर को रफ्तार मिलेगी

Daily Horoscope

गुप्त धन योग

यदि अष्टम भाव का मालिक उच्च का हों तथा धनेश व लाभेश के प्रभाव में हों तो व्यक्ति को निश्चित रूप में अचानक धन लाभ होता हैं। पूर्व समय में इस योग को गढेे धन प्राप्‍ति के लिये अहम माना जाता था। इस योग की खासियत होती हैं कि ये अचानक  प्राप्त होता है।

यहां जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

चंद्र मंगल योग

धन योग (Dhan Yog) को लक्ष्मी योग भी कहा जाता हैं। यह योग चंद्र एवम मंगल के एक साथ स्थित होने से बनता हैं।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

अभी ऑर्डर करें टाइगर आई हार्ट पेंंडन्‍ट

महालक्ष्मी योग 

जैसा नाम वैसा काम, नाम के अनुसार ही यह योग फलदायी होता हैं। जन्म पत्रिका में दूसरे स्थान को धन भाव कहते हैं तथा ग्याहरवें भाव को लाभ भाव, इन दोनो भाव के स्वामी की युक्ति या दृष्टी सम्बंध योग निर्माण करती हैं।

जानें सूर्य को शांत करने का सबसे उत्तम उपाय 

Monthly Horoscope

गजकेसरी योग

गुरु व चंद्र की केंद्रगत स्थिति के द्वारा इस योग का निर्माण होता हैं। इस योग में चंद्र पर गुरु का शुभ प्रभाव होता हैं। यह योग हर प्रकार के धन देने में सक्षम हैं। चाहे वह भौतिक वस्तु हो या अध्यात्मिक शक्ति।

जानें मंगल को शांत करने का सबसे उत्तम उपाय 

इंदु योग

यह योग अपने में अत्यधिक महत्वपूर्ण योग हैं। ज्योतिष शास्त्र में इसे धन लग्न कहा जाता हैं। इस योग से धन की मात्रा के बारे में स्पष्ट रूप से जाना जाता हैं। इस योग की उत्पति लग्न से भाग्य स्थान के मालिक व चंद्र से भाग्य स्थान के मालिक की रश्मियों के अधार पर होती हैं।

जानें बुध को शांत करने का सबसे उत्तम उपाय  

कोटीपति योग

इस योग में जन्मा जातक करोड़पति होता हैं। विषम लग्न में शनि केन्द्रगत हो तथा गुरु व शुक्र एक दूसरे से केंद्र भाव में हो तो यह योग बनता हैं।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

शुक्र योग

9

Semi Precious Gemstones

शुक्र का जन्म कुन्डली मे उच्च का होना या बली होना शुक्र योग बनाता हैं, इसके अतिरिक्त शुक्र की बारहवीं स्थिति भी इस योग का निर्माण करती हैं। शुक्र सुख का कारक होता हैं। किसी भी जन्म कुंडली में शुक्र की मजबूत स्थिति धन कारक व भोग प्रदान करने वाली होती हैं।

धन पाने के लिए करें ये उपाय

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.6/5 - (13 votes)

2 COMMENTS

  1. अगर मीन लग्न की कुंडली में मंगल 16 डिग्री और शुक्र 17 डिग्री पर होगा तो इसका क्या प्रभाव होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here