एशिया कप 2016: श्री लंका वर्सेज यू0ए0ई0 …..

 

एशिया कप 2016 का दूसरा मैच श्री लंका और  यू0ए0ई0 के मध्य खेला जाने वाला है। ज्योतिष के अनुसार इस रोमांचक मैच में यू0ए0ई0 का दमदार प्रदर्शन दिखने वाला है। श्री-लंका जैसी मजबूत टीम भी विरोधी के सामने घुटने टेकती हुई दिखेगी। इस मैच में कई उतार-चढाव देखने को मिलेंगे।

Horoscope 2025

 

कन्या राशि में चंद्र का प्रभाव स्थित हैं एवं लग्न पर राहु एवं गुरु का प्रभाव स्थित हैं। चंद्र अपने नक्षत्र में स्थित होने के कारण कमजोर टीम को मजबूती मिलती है। इसके अतिरिक्त लग्न पर पापी ग्रहों का प्रभाव मैच में गेंदबाजों की मजबूती प्रदर्शित करते हैं। स्कोर कम रहने के अधिक संकेत हैं। इस कडी टक्कर में यू0ए0ई0 विजेता बनेगी।

Buy Rudraksha

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here