चट मंगनी पट ब्‍याह के लिए करें ये उपाय

जन्म कुंडली के कई ऐसे योग होते हैं जिनके कारण विवाह में अनेक बाधायें आती हैं। कई बार इन योगों के कारण जातक अविवाहित ही रह जाता है। ये रुकावटें बाहरी नजरिये से भले ही कुछ भी हो लेकिन इनके पीछे ज्योतिषिय कारण छुपे होते हैं।

इनके कारण जैसे जैसे उम्र बढती जाती है अच्छे रिश्ते आने लगभग खत्म हो जाते हैं बल्कि एक समय ऐसा आता हैं जब विवाह होने की सम्भावनायें ही खत्म हो जाती है। यहां कुछ ऐसे उपाय बतायें जा रहे हैं जिनके करने से विवाह में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सकता है।

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए इसे रखें अपने पास

1-  प्रत्येक गुरुवार के दिन हल्दी के जल से स्नान करें तथा हल्दी की सात गाठें भगवान विष्णु या कृष्ण के मंदिर में चढायें।

2- शुक्रवार के दिन तीन छोटी छोटी कन्याओं को सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिये। पुरुषों को निम्न मंत्र का जाप करना चाहिये-

पत्नि मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीय।
तारिणिं दुर्गासंसार सागरस्य कुलोद्भणामं॥

अभी करें मैच मेकिंग

इसके अतिरिक्त कन्यायें माता के इस मंत्र का जाप करें-

हे गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया तथा मां कुरू कल्याणी कांतकांता सुदुर्लभाम॥

Janm Kundali

ये दोनों मंत्र प्रेम विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करते हैं।

3- पुरुष अपनी जन्म कुंडली में शुक्र की स्थिति के अनुसार पूजन करें तथा कन्यायें गुरु के अनुसार पूजन करें विवाह बाधा दूर हो जायेगी।

अभी करें ऑर्डर करें वास्‍तुदोष निवारण यंत्र

4- स्त्री विवाह हेतु पुखराज धारण कर सकती हैं तथा पुरुष हीरा रत्न धारण करें ये दोनो रत्न शीघ्र विवाह करवाते हैं।

5- सप्तम स्थान पर शनि स्थित हो अथवा कर्क-सिंह लग्न हो तो पीपल पूजन करना चाहिये तथा नव दुर्गा पूजन करना चाहिये।

जानें अपने व्‍यापार से जुड़ी खास बातें

6- यदि सप्तम स्थान पर सूर्य स्थित हो अथवा एक से अधिक ग्रहों की स्थिति हो तो इन ग्रहों की शांति आवश्यक रूप से करवानी चाहिये।

Horoscope 2025

7- केले के दो पौधे जोडे के रूप में लायें तथा उनका पालन करें। गुरुवार के दिन इन वृक्षों के नीचे एक घी का दीपक जलायें एवं विष्णुसहस्त्रनाम का जाप करें। विवाह में आ रही किसी भी तरह की समस्या खत्म हो जायेगी।

जानें अपने व्‍यापार से जुड़ी खास बातें

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.7/5 - (4 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here