एशिया कप 2016: भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच….

 

भारत-पाकिस्तान के मध्य शनिवार को एशिया कप का चौथा मैच खेला जाना हैं। भारत-पाकिस्तान के मध्य कोई भी मैच हो उसका रोमांचकारी होना तय होता है, और जब बात  टी-20 मुकाबले की हो तो रोमांच सारी हदें पार कर जाता है उस समय कामेंट्री वाले एक ही घोषणा बार-बार करते है ‘कमजोर दिल वाले मैच न देखें’ । भारत-पाकिस्तान के मध्य होने वाले मैच में प्रत्येक खिलाडी अपनी क्षमता से बढकर प्रयास करता है तथा अपनी पूरी ताकत मैच में झोंक देता है।

ज्योतिष के अनेक दोषों को दूर करता है…. चंद्र रत्न ‘मोती’

Janam Kundali

 

यदि सितारों की बात करें तो इस मैच में सितारें पाकिस्तान का साथ देते दिखेंगे। पाकिस्तानी खिलाडियों का भाग्य कदम कदम पर उनका साथ देता दिखेगा। यदधपि कुछ भारतीय खिलाडियों के सितारे भी इस दौरान मजबूत रहेंगे। जिन के दम पर भारत अपनी बढत बना कर रखेगा। इस मैच में कई उतार-चढाव आयेंगे, कुछ मौके ऐसे भी आयेंगे जब पाकिस्तान भारत पर बढत बनाता हुआ दिखेगा। पाकिस्तान के गेंदबाज इस मैच में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। मैच का पलडा दोनों तरफ बराबर का रहेगा लेकिन भारत इस मैच का   दावेदार बनेगा।

नाम, यश, सुख-समृद्धि व प्रसन्नता सब कुछ दे सकता है बलवान सूर्य…

Horoscope 2025

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here