देशद्रोह के आरोपी कन्‍हैया के भविष्‍य की संभावनाएं

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के देशद्रोही नारे लगाने के आरोप के  बाद देश में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। मैंने स्‍वयं ऐसी विडियो मीडिया में  देखी हैं जहां आतंकवादी अफज़ल गुरु की एक शहीद के तौर पर प्रशंसा की गयी है। छात्रों द्वारा अपने ही देश की निंदा करना दुर्भागयपूर्ण है। इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी जिम्‍मेदारी बखूबी निभाई और दोषियों को हिरासत में लिया। तीन दोषियों में से अनिरबन और उमर खालिद जेल में हैं जबकि तीसरा आरोपी जमानत पर कल से  बाहर है। खुली हवा में सांस ले रहे इस दोषी पर कानून की तलवार अभी भी लटक रही है और उसे कभी भी सजा भी हो सकती है। कन्‍हैया की जमानत के बाद राजनीतिेक पार्टियां प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इस मौके को भुनाने में लगी हैं। राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक के चक्‍कर में कन्‍हैया को अपने माथे पर किसी ताज की तरह सजाए हुए हैं और उसे हीरो  की तरह पेश कर रही हैं |

राजनीति में कन्‍हैया की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर मेरे मन में उसके आगे के करियर प्‍लान के बारें में जानने की उत्‍सुकता हो रही है। पश्चिम बंगाल की एक पार्टी ने तो ऐलान भी कर दिया है कि भावी चुनाव में कन्‍हैया उनकी तरफ से प्रचार करेगा। राजनीति के दलदल में एक नए नेता के आने के कयासों के बीच उसकी भविष्‍य की योजनाओं के बारे में जानने के लिए मेरे पास 161 अंक आया है। नीचे उसकी कुंडली दी गई है-:

Horoscope 2025

 

वृश्चिक लग्न का उदय हो रहा है और लग्नेश मंगल  12वें भाव में स्थित  है। चंद्रमा मकर राशी में और सूर्य के नक्षत्र में है | शनि 10वें भाव के साथ-साथ 2,3,8,9 का उपनक्षत्र स्‍वामी है और  बुध नक्षत्र में है। शनि 1,3,8,10वें घर का कार्येष   है।

11वें भाव का उपस्‍वामी शुक्र है जो कि मंगल नक्षत्र और बृहस्‍पति के उपनक्षत्र  में है। बृहस्‍पति वक्री है और  शुक्र के नक्षत्र में है। शुक्र 1,2,5,6,7,11,12वें  घर का कार्येष  है। इसके अनुसार भविष्‍य में राजनीति के क्षेत्र में कोई खास अवसर और सफलता हाथ नहीं लगेगी। 10वां और 11वां भाव का बहुत बलशाली होना राजनीति के लिए महत्तवपूर है |

Buy Rudraksha

 

मेरे मत के अनुसार राजनीति में कन्‍हैया का इस्‍तेमाल ‘यूज़ एंड थ्रो’ की थ्‍योरी पर होगा। लालची राजनेता कन्‍हैया का इस्‍तेमान अपने फायदों के लिए करेंगें और बाद में उपयोगहीन  हो जाने पर  अलग कर  देंगें। प्रश्‍न कुंडली के अनुसार अभी बहुत प्रभावी पुनर्फू बना हुआ है जो की जातक को स्थायित्व से दूर रखेगा – राजनितिक अथवा गैर राजनितिक । कन्‍हैया के अंधकारमय भविष्‍य को लेकर मैं आश्‍वस्‍त हूं कि वह राजनीति के साथ-साथ किसी और क्षेत्र में भी सफलता हासिल नहीं कर पाएगा। उसके जीवन की दीर्घता  पर भी संदेह इस कुंडली में द्रष्टिगत होता है |

Janam Kundali

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here