करियर में सफलता चाहते हैं तो इसे हमेशा रखें अपने पास

सूर्य की कमजोर स्थिति

 

जन्‍मकुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति के कारण जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियां आती हैं। लाख कोशिशों के बाद भी जातक को अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिलती। सूर्य के कमजोर होने पर जीवन में अत्‍यधिक संघर्ष करना पड़ता है। इसके बावजूद भी सफलता हासिल नहीं होती।

सूर्य को मजबूज करने के लिए अभी ऑर्डर करें 12 मुखी रुद्राक्ष

ऊर्जा का कारक

 

सूर्य कुंडली में आत्मबल, आत्मविश्वास व ऊर्जा का कारक माना जाता है। जीवन में आगे बढ़ने और सफलता पाने के लिए सूर्य की मजबूत स्थिति बहुत जरूरी है। अपनी कुंडली में कमजोर सूर्य की स्थिति को बल देने के लिए बारह मुखी रूद्राक्ष धारण कर सकते हैं। बाधाओं का शमन करने के कारण इसे आदित्य रुद्राक्ष के नाम से भी जाना जाता है।

सफलता पाने के लिए धारण करें ये ताबीज़

Monthly Horoscope

बारहमुखी रुद्राक्ष

 

बारहमुखी रुद्राक्ष का स्वामी ग्रह बारह सूर्य हैं। सूर्य व्‍यक्‍ति को शक्‍तिशाली और सफल बनाता है। बारह मुखी रूद्राक्ष धारण करने से संतान सुख, शिक्षा, धन, ऐश्वर्य, ख्याति आदि सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। इसे धारण करने से गो-वध, मानव हत्या जैसे माहापापों से मुक्ति प्राप्त होती है। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य निम्न हो उनके लिए यह अत्यंत शुभ माना जाता है।

सिद्ध बारह मुखी रूद्राक्ष से दरिद्रता को दूर किया जा सकता है। शास्त्रों में इस रुद्राक्ष को सूर्य देव के अश्वमेघ के समान शक्तिशाली बताया गया है। बारह मुखी रूद्राक्ष के प्रभाव में व्‍यक्‍ति यशस्‍वी एवं तेजस्‍वी बनता है।

सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए अपने पास रखें ये यंत्र

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

पीड़ाओं से मुक्‍ति

 

मानसिक और शारीरिक पीड़ाओं से भी मुक्‍ति दिलाता है बारह मुखी रूद्राक्ष। शारीरिक और मानसिक रोगों से पीडित व्‍यक्‍ति के लिए यह एक ब्रह्मास्‍त्र के रूप में कार्य करता है। यह हृदय रोग, फेफड़ों के रोग और त्वचा रोग जैसे रोगों का नाश करता है।

अभी लें अपनी हैल्‍थ रिपोर्ट

Semi Precious Gemstones

रविवार

रविवार के दिन किसी अच्‍छे मुहूर्त में बारह मुखी रूद्राक्ष को धारण करने से इसका पूर्ण लाभ प्राप्‍त होता है। ध्‍यान रखें, रूद्राक्ष को मंत्रो द्वारा सिद्ध किया गया हो।

अभी ऑर्डर करें 12 मुखी रुद्राक्ष

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here