उत्तराखंड में बीजेपी पर भारी पड़ते हरीश रावत की कुंडली में बन रहे योग के कारण ही उन्हें उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत हासिल हुआ।
दरअसल 10 मई, मंगलवार के दिन बहुमत साबित करने के समय वैधृतिक योग बन रहा था। इस योग में बृहस्पति राहु के साथ सिंह राशि में बैठा था और राहु गृह के प्रभाव में जातक राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश करता है, जिसके कारण हरीश रावत भारी बहुमत से विजयी हो पाए।
पश्चिम बंगाल के चुनाव में चमकेंगें मोदी के सितारे ? : ज…
रावत की राशि कर्क है एवं उस समय उनका सूर्य उच्च था। जबकि उत्तराखंड राज्य वृषभ राशि का है। इसके अलावा रावत को जीत एक योग के कारण नहीं बल्कि कई योगों के बनने के कारण मिली है। उस दौरान सवार्थ सिदिृध योग भी बन रहा था।
इसके अलावा बहुमत साबित करने के समय कई राशियां तालमेल के साथ रावत की राशि में समावेश कर रही थीं, जिसके कारण वह बहुमत साबित कर विजयी हो पाए। वहीं दूसरी ओर भाजपा की स्थिति भी उस समय अच्छी नहीं थी और कांग्रेस की स्थिति भी बस सामान्य ही थी। अत: कांग्रेस और बीजेपी के खराब ग्रहों का फायदा हरीश रावत को मिला और वह बहुमत के साथ विजयी हुए।
पश्चिम बंगाल के चुनाव में चमकेंगें मोदी के सितारे ? : ज…
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook