सूर्य और शनि 15 जून तक बिगाड़ेंगें आपके काम, जानिए राशिफल

 

15 जून तक सूर्य और शनि आमने-सामने रहने वाले हैं। वैसे तो शनि देव सूर्य के पुत्र हैं किंतु इन दोनों का संबंध शत्रु का माना जाता है। जून माह की 15 तारीख तक सूर्य वृषभ और शनि वृश्चिक राशि में रहेगा। एक दूसरे पर इनकी नजर रहने के कारण हर राशि पर इसका अशुभ प्रभाव जरूर पड़ेगा। शनि और सूर्य अपने-अपने प्रभाव से हर राशि के जातक को परेशान कर सकते हैं।

मेष -: गोचर कुंडली के दूसरे भाव में सूर्य की उपस्थिति आपके लिए सामान्‍य फल लेकर आई है। धन भाव में सूर्य का होना आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत करेगा। अगर आप काफी समय से परेशान चल रहे हैं तो इस समय आपको कुछ राहत मिल सकती है। नए बिजनेस में आ रही परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं। नौकरी में नए अवसर प्राप्‍त होंगें। परिवार में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। सूर्य-शनि का दृष्टि संबंध होने से इन जातकों का पैसा कहीं फंस भी सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्‍यथा किसी मुश्किल में फंस सकते हैं। वाणी पर नियंत्रण रखें। बिना-सोचे समझे न बोलें।

Rashifal 2019

 

वृषभ -: इस राशि के जातकों को सूर्य से शुभ फल प्राप्‍त होंगें लेकिन सूर्य-शनि का संबंध होने से जातक को मानसिक और शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। रोजमर्रा के कुछ कामों में भी रुकावटें आ सकती हैं। व्‍यापार में वृद्धि एवं आय के साधन बढेंगें। व्‍यापारिक पार्टनर के साथ मतभेद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं। आय के साथ-साथ खर्चा भी बढ़ेगा। बेवजह चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं। परिवार में शुभ कार्य होने के आसार नज़र आ रहे हैं। वाणी पर नियंत्रण रखें। अधिक क्रोध न करें। व्‍यापार और नौकरी में ज्‍यादा मेहनत से ही सफलता हासिल  होगी।

इस देवता से होता है किन्‍नरों का विवाह…

मिथुन -: इस गोचर कुंडली में मिथुन राशि से बारहवीं राशि में सूर्य की उपस्थिति के कारण थोड़ा अशुभ समय है। सूर्य और शनि के शत्रु संबंध के कारण आपके फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं। विवादों से दूर रहें। नौकरीपेशा जातकों को किसी उच्‍च अधिकारी या सहकर्मी से सहयोग प्राप्‍त नहीं होगा। कार्यस्‍थल पर अनबन या मतभेद भी हो सकते हैं। व्‍यापार में मेहनत के अनुकूल सफलता प्राप्‍त नहीं होगी। नए लोगों से मुलाकात होगी। कई समय से रुके हुए काम शुरू करेंगे। पैसों से संबंधित कुछ काम पूरे हो जाएंगे और कुछ अटके रह सकते हैं। अनिद्रा की समस्‍या हो सकती है। पुराने दुश्मन परेशान कर सकते हैं। कानूनी मामलों से जुड़े फैसलों के लिए यह समय ठीक नहीं हैं।

कर्क -: इस गोचर के कुंडली के ग्यारहवें भाव में सूर्य होने से आपको फायदा हो सकता है, लेकिन पंचम भाव में विराजमान शनि की दृष्टि सूर्य पर होने के कारण आपको मिलने वाला फायदा कुछ कम होगा। व्‍यापार और नौकरी में सफलता हासिल होगी। व्‍यापार में कोई नया एवं बड़ा लेनदेन कर सकते हैं। लेकिन ध्‍यान रहे इसमें कुछ लोगों का पैसा अटक भी सकता है। नौकरीपेशा जातकों की वेतनवृद्धि के संकेत हैं लेकिन वेतन में बढ़ोत्‍तरी आपकी इच्‍छानुसार नहींं मिलेगी। यह समय आपके लिए पैसा और वक्‍त की दृष्टि से खराब चल रहा है। नए लोगों से संबंध बनेंगे एवं आगे चलकर इनसे लाभ होगा। पैसों के निवेश के बारे में सोच सकते हैं। वैवाहिक जीवन की समस्‍याओं का अंत होगा। पूर्व में किये गये निवेश से लाभ प्राप्त होगा। आय के साधन बढ़ेंगें।

Free Janm Kundli

 

सिंह -: इस राशि से दसवीं राशि में सूर्य और गोचर कुंडली के चौथे भाव के शनि के प्रभाव में आपको सफलता प्राप्‍त होगी लेकिन मानसिक आघात का भी संकेत है। माता की सेहत का ध्‍यान रखें। माता से कुछ मामलों में वैचारिक मतभेद भी रहेंगे। सूर्य-शनि के दृष्टि संबंध के कारण आप आगे बढ़ने की कोशिश करेंगें किंतु विफल रहेंगें। नौकरीपेशा जातकों की कुछ इच्छाएं पूरी होंगी  तो कुछ अधूरी भी रह सकती हैं। महत्वपूर्ण कार्यों में आ रही रुकावटें दूर हो जाएंगी। इस समय आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। आपको लगेगा कि आपके सभी कार्य काफी आसानी से संपन्‍न हो रहे हैं किंतु अंत में अचानक कोई समस्‍या आ जाएगी।

शुक्रवार के दिन राशि अनुसार करें ये उपाय, हो जाएंगें मा…

कन्या -: गोचर कुंडली में आपकी राशि से नौवीं राशि में सूर्य का होना आपके लिए शुभ फलदायक है। शनि भी आपकी राशि से तीसरी राशि में होकर सूर्य के सामने रहेगा। इस दशा में आपका भाग्‍य ज्‍यादा साथ नहीं दे पाएगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। कई समय से विदेश यात्रा के लिए कोशिश कर रहे जातकों को इस बार सफलता मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। महत्‍वपूर्ण कार्यों में दोस्तों एवं सहयोगियों का साथ मिलेगा। प्रयासों में सफलता हासिल होगी। बिजनेस में फायदा होगा। रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। इस समय किए गए कार्यों का आने वाले समय में कोई बड़ा फायदा मिल सकता है।

तुला -: यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए अशुभ हो सकता है। इसके प्रभाव में आपकी गुप्त बातें और योजनाएं बाहर आ सकती हैं। धन की हानि भी संभव है। बिना सोचे-समझे निवेश करने से पैसा अटक सकता है। गोपनीयता भंग होने के कारण आपके व्‍यापार और नौकरी पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आपके कटुवचनों से संबंधों में खटास आ सकती है। सतर्क रहें। इस समय आपके गुप्त संबंध भी लोगों के सामने आ सकते हैं। शेयर मार्केट में पैसा न लगाएं। सेहत से जुड़ी कोई समस्‍या आ सकती है। जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी करें। विरोधी आपका अहित करने की सोचेंगें।

Birth Stone

 

वृश्चिक -: इस गोचर के कारण आपको शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। लव लाइफ में भी अड़चनें रहेंगी। वैवाहिक जीवन में तनाव और पार्टनर से अनबन हो सकती है। आपकी राशि से सातवीं राशि में सूर्य की उपस्थिति में कुछ लोगों का ट्रांसफर संभव है। निवास स्‍थान में भी बदलाव आ सकता है। शनि के प्रभाव के कारण स्‍वभाव से आप कुछ चिड़चिड़ापन महसूस करेंगें। वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें। चोट या दुर्घटना हो सकती है। इस समय ज्यादा उत्सुकता आपके लिए परेशानियों का कारण भी बन सकता है। अपनी गुप्त बातें और योजनाएं किसी से भी शेयर न करें। गुस्से पर कंट्रोल करें।

मां काली के दरबार में न करें ये भूल…

धनु -: आपकी राशि से छठा सूर्य और बारहवां शनि होने से यह समय कई उलझनों से भरा होगा। इस समय आपको सतर्क रहने की जरूरत है। शत्रु परेशान कर सकते हैं। किसी भी विवाद में न पड़ें। फालतू खर्चों पर‍ नियंत्रण रखें। महत्‍वपूर्ण कार्यों में रुकावटें आएंगीं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से सचेत रहें। व्‍यापार और नौकरी में आपको कुछ सकारात्‍मक पहलू नज़र आएंगें लेकिन सत्‍य इसके विपरीत होगा। छोटे-छोटे कामों में भी आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। परिवार के किसी सदस्‍य या स्‍वयं की सेहत पर अधिक पैसा खर्चा हो सकता है।

मकर-: इस राशि वाले लोगों को यह गोचर सामान्‍य फल देगा। गोचर कुंडली के पांचवें भाव में सूर्य के होने से कई समय से अटकी योजनाएं पूरी होती नज़र आएंगी। अचानक धन लाभ होगा। किसी बड़ी शख्‍सियत से मुलाकात हो सकती है। नए काम बनेंगे। पंचम भाव का सूर्य अचानक सफलता देगा। नौकरीपेशा और व्‍यापारियों के लिए काफी अच्‍छा समय है। लोन चुकाने की सोच रहें हैं तो इस समय आपको सफलता मिलेगी। पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें। अपने संबंधों में प्‍यार की कमी नहीं होने दें। रुके हुए सरकारी काम पूर्ण होंगे।

बुधवार के दिन करें ये उपाय, नहीं होगी किसी चीज़ की कमी…

कुंभ -: गोचर कुंडली के चौथे भाव के सूर्य का इस राशि के जातकों पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा। सूर्य-शनि का दृष्टि संबंध फालतू दौड़-भाग और खर्चा करवाएगा। सेहत भी कुछ अच्‍छी नहीं रहेगी। इस समय ब्लडप्रेशर व शुगर रोगी अपना ज्‍यादा ध्‍यान रखें। घर या वाहन की मरम्मत पर पैसा खर्च करने की सोच सकते हैं। कोई पुराना कर्जा लिया है तो इस समय वह चुका सकते हैं। साझेदारी में काम कर रहें हैं तो यह समय आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। नौकरीपेशा जातक अपने आलस्य के कारण परेशानी में पड़ सकते हैं।

Hindu Puja Online

 

मीन -: आपकी राशि से तीसरा सूर्य और नौवां शनि होने से आपके लिए यह गोचर अनुकूल रहेगा। नौकरीपेशा या व्‍यापारी अपने क्षेत्र में आगे बढ़ेंगें और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगें। इस समय आपको हर कार्य में सफलता हासिल होगी। विरोधी परास्‍त होंगें। बहुत दिनों से रुके हुए काम भी इन दिनों में पूरे होगें। रोजगार के नए अवसर प्राप्‍त होंगें। नए दोस्‍त भी बन सकते हैं। कार्यस्‍थल पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। लव लाइफ के लिए भी अच्छा समय है।

पर्स में रखें ये चीजें, नहीं होगी कभी धन की कमी…

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here