बुध का कर्क में गोचर, बनाएगा या बिगाड़ेगा आपके काम

 

11 जुलाई, 2016 को बुध ग्रह मिथुन राशि से कर्क में गोचर करेगा। जानिए आपकी राशि पर इस गोचर का क्‍या प्रभाव पड़ेगा -:

मेष -: चतुर्थ भाव में बुध विराजमान है, कालपुरुष की जन्‍मकुंडली में इसे चंद्रमा का स्‍थान माना जाता है। बुध के लिए यह परम शत्रु है लेकिन चंद्रमा किसी भी ग्रह को अपना शत्रु नहीं मानता। इस समय आपको तनाव हो सकता है। मन में अस्थिरता बनी रहेगी। धन का खर्च होगा, बचत नहीं कर पाएंगें। लोग आपकी सहायता करेंगें किंतु आप उलझन में रहने के कारण उसका लाभ नहीं उठा पाएंगें।

वृषभ -: मन उदास रहेगा जिसके कारण दूसरों के साथ घुलने-मिलने में दिक्‍कत आएगी। आपके लिए परेशानी का समय है। व्‍यय में अधिकता आएगी। वाद-विवाद की संभावना है लेकिन आप ऐसी परिस्थिति से दूर रहने की कोशिश करें। संवाद, लेखन, मोबाइल अथवा कंप्‍यूटर से लाभ हो सकता है।

Rashifal 2019

 

मिथुन -: इस राशि का दूसरा घर प्रभावित रहेगा। इस भाव में बुध ग्रह के अच्‍छे फल मिलते हैं। धन की बचत के बारे में सोच सकते हैं। अपने लव पार्टनर के साथ शॉपिंग पर जाने का प्‍लान बन सकता है। कोई नया काम मिल सकता है जिससे आपका मन प्रसन्‍न रहेगा। धन लाभ के संकेत बने हुए हैं।

कर्क -: मन में अस्थिरता बनी रहेगी। एक ही बात पर बार-बार विचार करने की प्रवृत्ति विकसित होगी। धन का खर्च अधिक होगा। जल्‍दबाजी में कोई काम न करें। इस समय संभलकर रहने की जरूरत है। किसी दूर यात्रा पर जाने की सोच सकते हैं।

सिंह -: जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है। शुरुआत में इस बदलाव से दिक्‍कत होगी लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्‍य हो जाएगा। धैर्य से काम लें, घबराएं नहीं। कामकाज में मन नहीं लगेगा। प्रेम संबंधों के लिए अच्‍छा समय है।

Free Janm Kundli

 

कन्‍या -: इस राशि का लग्‍न स्‍वामी ही बुध ग्रह है एवं यह कर्क के लाभ स्‍थान में स्थित है। किंतु फिर भी यह गोचर आपके लिए अत्‍यधिक फलदायी नहीं रहेगा। कुछ काम बनेंगें तो कुछ काम अटक भी सकते हैं। काम में देरी के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा। दोस्‍तों के साथ मौज-मस्‍ती करेंगें। प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी।

तुला -: दशम भाव को कर्म का भाव कहा जाता है एवं इस भाव में आने वाला प्रत्‍येक ग्रह अपना कुछ न कुछ प्रभाव तो अवश्‍य ही डालता है। इस राशि में बुध आपके भाग्‍य स्‍थान का स्‍वामी होकर दसवें घर में बैठा है। यह स्थिति आपके लिए मिलेजुले प्रभाव लेकर आएगी। जल्‍दबाजी में किए गए कार्यों की गुणवत्‍ता पर असर पड़ेगा। अधिक न सोचें।

वृश्चिक -: इस राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर अत्‍यंत शुभ साबित होगा। आपके धर्म भाव में बुध की उपस्थिति रहेगी जिससे यह समय भगवान विष्‍णु की उपासना के लिए उत्‍तम है। माता-पिता की सेवा करें। अपने से बड़ों को मान-सम्‍मान दें। निस्‍वार्थ भावना से कार्य करें।

धनु -: इस समय आपको लोगों की बातों से दूर रह कर अपने उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए काम करना है। अष्‍टम भाव से बुध की बिदाई के कारण आपकी किसी पुराने दोस्‍त से मुलाकात हो सकती है। मन प्रसन्‍नचित्‍त रहेगा।

Birth Stone

 

मकर -: अपने परिवार को पूरा समय दें। किसी लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं। अपने रिश्‍तों का सम्‍मान करें। मन की बात खुलकर व्‍यक्‍त करने से लाभ होगा।

कुंभ -: बुध का आपके छठे घर में प्रवेश करना लाभकारी सिद्ध होगा। काम में सफलता मिलेगी किंतु इसके लिए आपको अपना पूरा ध्‍यान सिर्फ काम पर ही केंद्रित करना पड़ेगा। आप मन से थोड़ा उदास रहेंगें। यह समय प्रेम संबंधों के लिए उचित नहीं है। सहकर्मियों के साथ अच्‍छा व्‍यवहार करें, लाभ होगा।

मीन -: गोचर की शुरुआत में आपको थोड़ी-बहुत दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। परेशान होने की जरूरत नहीं है। बुरा समय भी जल्‍दी ही बीत जाएगा। जीवन का आनंद उठाएं। कार्यो में आई रूकावट के कारण मन विचलित हो सकता है। अपने पार्टनर को हर हाल में खुश रखने का प्रयास करें। हिम्‍मत न हारें।

Hindu Puja Online

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here