ये आदतें बदलकर पाएं ग्रहों के शुभ फल

कुंडली में ग्रहों की स्थिति का जीवन के सुख-दुख पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यदि आप भी कुंडली के अशुभ ग्रहों के नकारात्‍मक प्रभाव से पीडित हैं तो ये उपाय आप ही के लिए हैं। ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार आप अपनी कुछ आदतों और स्‍वभाव में बदलाव लाकर अशुभ ग्रह के प्रभाव को कम कर सकते हैं।

रोजमर्रा की आदतों में किया गया ये छोटा सा परिवर्तन आपको विशेष लाभ दे सकता है। ज्‍योतिष ज्ञान के अनुसार हमारे आसपास की हर चीज़ किसी न किसी ग्रह के प्रभाव में होती है  तो ऐसी स्थिति में  अगर हम अपनी कुछ आदतों में बदलाव लाएं तो हमें उस ग्रह के अनुकूल प्रभाव मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं किस ग्रह के शुभ प्रभाव को पाने के लिए हमें किस आदत में बदलाव करना चाहिए -:

कुंडली के किस योग के कारण स्त्रियां नहीं बन पातीं मां

Rashifal 2019

– मंगल ग्रह भाई का कारक है। यदि आप अपने जीवन में मंगल ग्रह की कृपा पाने चाहते हैं तो अपने भाई से स्‍नेह करें और उसे सम्‍मान दें। ऐसा करने से मंगल दोष खत्‍म होते हैं।

– शुक्र ग्रह जीवनसाथी से संबंधित है। इस ग्रह के अशुभ प्रभाव में आपके जीवन में प्रेम और भोग विलासिता का अभाव रहता है। यदि आप इस ग्रह को प्रसन्‍न करना चाहते हैं तो अपने जीवनसाथी पर क्रोध न करें और उन्‍हें अपशब्‍द न कहें।

– क्रूर ग्रह माने जाने वाले शनि को प्रसन्‍न करना बहुत मुश्किल है इसलिए अगर आप अपने जीवन में शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो अपने कर्मचारियों को सम्‍मान दें और उन्‍हें सही समय पर वेतन दें।

क्या यूपी में शीला और कांग्रेस के चमकेंगें सितारे

Free Janm Kundli

– गुरु ग्रह के दोष को दूर करने के लिए पीपल के पेड़ का पूजन करें।

– चंद्रमा ग्रह माता और सूर्य ग्रह पिता का कारक है। इन दोनों ग्रहों के शुभ प्रभाव के लिए अपने माता-पिता की सेवा करें और उन्‍हें सम्‍मान दें।

– राहु के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो अपने आसपास सफाई रखें और गंदगी कों पनपने न दें।

भ्रष्‍टाचार करने वालों को नर्क में भुगतनी पड़ती है ये सज़ा

Birth Stone

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here