नौकरी पाने में रुकावट बन सकते हैं ऐसे जूते

ज्‍योतिष शास्‍त्र में मानव जीवन की प्रत्‍येक वस्‍तु को सौरमंडल के किसी न किसी ग्रह से जोड़ा गया है। ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार पैरों के तलवों से कुंडली का आठवां भाव संबंधित होता है। कुंडली के आठवें भाव से व्‍यक्‍ति की प्रगति के बारे में पता चलता है।

पैरों से जुड़े होने के कारण आठवें भाव का असर जूतों पर भी पड़ता है। जूतों को शनि ग्रह से संबंधित बताया गया है। क्‍या आप जानते हैं कि जूते भी आपका काम बिगाड़ सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बता रहे हैं जो आपके भविष्‍य और उन्‍नति के मार्ग में काम आ सकती हैं।

– तोहफे में मिले या चोरी किए हुए जूते पहनने से पदोन्‍नति और अन्‍य महत्‍वपूर्ण कार्यों में रूकवट आती है।

Rashifal 2019

– यदि आप फटे या टूटे हुए जूते पहनकर इंटरव्‍यू देने जाएंगें तो निश्चित ही आपके हाथ निराशा लगेगी।

– ऑफिस में भूरे रंग के जूते पहनने से आपको अपने काम में सफलता नहीं मिल पाती।

– लोहे और चिकित्‍सा से संबंधित लोग सफेद रंग के जूते न पहनें।

– बैंक और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोग ब्राउन रंग के जूते पहनने से बचें।

Free Janm Kundli

 

– जल और आयुर्वेद से संबंध रखने वाले जातकों को नीले रंग के जूते पहनने से बचना चाहिए।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here