ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काले घोड़े के पैरों पर शनि देव का प्रभाव होता है। घर के प्रमुख द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाने से आपके घर और परिवार पर किसी की बुरी नज़र नहीं लगती और घर में बरकत बनी रहती है।
घोड़े की नाल के प्रभाव से शनि देव की कृपा मिलती है। कहते हैं कि घर के द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। शनि की साढ़ेसाती और ढ़ैय्या से भी काले घोड़े की नाल रक्षा करती है। आइए हम आपको बताते हैं काले घोड़े की नाल के चमत्कारिक उपाय -:
– शनि की कुदृष्टि और अशुभ प्रभावों से बचने के लिए घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को मध्यमा अंगुली में धारण करें।
– काले रंग के कपड़े में काले घोड़े की नाल को लपेटकर अनाज में रख दें। ऐसा करने से घर में कभी भी अनाज की कमी नहीं होगी।
– धन पाना चाहते हैं तो काले रंग के कपड़े में काले घोड़े की नाल को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय से घर में पैसों का आगमन होगा।
– यदि आपके परिवार का कोई सदस्य शनि ग्रह से पीडित है तो काले घोड़े की नाल से 4 कील बनवाएं और उस व्यक्ति के पलंग में गड़वा दें। यह काफी चमत्कारिक और असरकारी उपाय है।
अभी आर्डर करें अभिमंत्रित काले घोड़े की नाल
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook