शुक्र करेगा 25 अगस्त को कन्या में गोचर, क्या होगा आपका हाल

25 अगस्‍त, 2016 को शुक्र ग्रह सिंह से कन्‍या राशि में गोचर कर रहा है। इस गोचर का 12 राशियों पर अनुकूल-प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। तो आइए जानते हैं आपके लिए कैसा रहेगा ये गोचर

मेष -: धन का अपव्यय होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें। गरिष्ठ भोजन पसंद आएगा। पिता को लाभ की संभावना है।

आपके जीवन पर क्‍या होगा इसका प्रभाव जानने के लिए पूछें सवाल

वृषभ -: व्यवसाय के लिए अच्छा समय रहेगा। परीक्षा में सफलता मिलेगी। विपरीत लिंग के दोस्‍तों से लाभ मिलेगा और नए मित्र भी बन सकते हैं। पिता को यात्रा करनी पड़ सकती है जबकि माता का स्वास्थय खराब रह सकता है।

धन पाने की इच्‍छा है तो अभी लें ये प्रॉडक्‍ट

मिथुन -: कार्यों में विलम्ब के कारण आप चिंतित रहेंगें। अनुमान सही साबित हो सकते हैं। शेयर-सट्टेबाज़ार से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र अच्छा रहेगा।

Horoscope Hindi 2025

कर्क -: धार्मिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। मान सम्मान में वृद्धि होगी। माता से लाभ के संकेत हैं।

क्‍या होगा गुरु गोचर क आपके ऊपर प्रभाव, जानने के लिए अभी लें गुरु गोचर रिपोर्ट

सिंह -: कार्यस्थल पर हर तरफ से विघ्न उत्पन्न हो सकते हैं। क्रोध के कारण आपका काम बिगड़ सकता है। इस समय आपकी वाणी आपके लिए हानिकारक हो सकती है।

कन्‍या -: मन में मधुरता बनी रहेगी। स्वास्थ्य में ख़राबी आ सकती है। पिता के रुके हुए कुछ कार्य पूर्ण होंगे। नौकरी में पदोन्‍नति हो सकती है।

राहु की कृपा पानी है तो…

तुला -: इस समय शत्रु आप पर हावी होंगें। मन से दुर्बल महसूस करेंगें। मन में आलस का भाव रहेगा। व्‍यापारियों को नुकसान की संभावना है। कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय इस समय न लें।

कब मिलेेगी करियर में तरक्‍की

Kundli Software

वृश्चिक -: संतान का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। प्रेम संबंधों की शुरुआत हो सकती है। संगीत कला में रूचि बढ़ेगी। ज्ञानार्जन में माता की रूचि बढ़ेगी।

धनु -: पैसे के विषय में सोच-विचार कर निर्णय लें अन्‍यथा धन कहीं अटक सकता है। मित्रों से सहायता मिलेगी। स्वास्थ्य में परेशानी बनी रह सकती है।

क्‍या खास है इस बार हरियाली तीज पर

मकर -: कार्यक्षेत्र में सम्मान की प्राप्ति होगी। नए संपर्क स्‍थापित करने में सफल रहेंगें। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आपकी यात्राएँ भी संपन्न होंगी।

जानें कैसे होंगें आपके आने वाले दस साल

कुंभ -: धन की हानि हो सकती है अर्थात् अपने धन को बचाकर रखें। परिवार में अच्छा माहौल रहेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने निकल सकते हैं।

अपने व्‍यापार का हाल जानने के लिए  क्‍लिक करें

मीन -: विपरीत लिंग के जातकों के प्रति आपकी रूचि बढ़ सकती है। स्वास्थय सम्बन्धी समस्या आ सकती है। आपमें परिश्रम की प्रवृत्ति बढ़ेगी और आप कार्यस्थल पर और अधिक ऊर्जा से कार्य कर सकेंगे।

Birth Gemstone

जानिए कैसे कम कर सकते हैं साढ़ेसाती का प्रभाव

उपाय-: शुक्र से पीडित जातक या कुंडली में शुक्र के प्रभाव को बढ़ाने के लिए सफेद पुखराज या ओपल धारण कर सकते हैं। इन रत्‍नों के प्रभाव से आपके जीवन में शुक्र से संबंधित समस्‍याओं का अंत होगा।

अभी करें ऑर्डर

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here