मिल रहे हैं ये संकेत तो आप पर किया है किसी ने काला जादू!

काला जादू ऐसी तांत्रिक क्रिया है जिससे कभी किसी का भला नहीं हुआ। इस तंत्र क्रिया का प्रयोग ज्‍यादातर किसी दूसरे का बुरा करने की चाह में ही हुआ है। काला जादू का प्रयोग किसी व्‍यक्‍ति पर करने के लिए खाने के मीठे व्‍यंजनों का ज्‍यादा प्रयोग किया जाता है खासकर सफेद मिठाई का। काला जादू करने के और भी कई तरीके हैं। आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप पर किसी ने काला जादू किया है तो आपको उसके कैसे लक्षण या संकेत मिलते हैं -:

ऊर्जा का हमला

जब किसी ऊर्जा का हमला होता है तो हमारा शरीर उसका प्रतिरोध करता है। जिससे धड़कन तेज होने लगती है। जितना प्रबल हमला होगा नाड़ी गति उतनी ही तेज हो जाएगी।

Janm Kundali

मन और मस्‍तिष्‍क से कमज़ोर

यदि आप पर कोई काला जादू करता है तो आप मन और मस्‍तिष्‍क से कमज़ोर महसूस करने लगते हैं। ऐसे नकारात्‍मक हमले होने पर सांस की गति बहुत तेजी से बढ़ जाती है।

भयानक सपने

रात को सोते समय भयानक सपने आते हैं और आप डरे-डरे से रहने लगते हैं।

Horoscope 2025

अकेलापन

काले जादू के प्रभाव में आपको अकेलापन अच्‍छा लगने लगता है। आपके नाखूनों का रंग काला होने लगता है और आप हमेशा गुस्‍से में रहते हैं।

मेडिकल की पकड़ से बाहर

भूख-प्‍यास नहीं लगती, आंखें लाल दिखाई देती हैं, ज्‍यादातर बीमार रहते हैं। आपकी यह बीमारी मेडिकल की पकड़ में भी नहीं आ पाती। अचानक से घर में रखा तुलसी का पौधा सूख जाए, मनीप्‍लांट सड़ने या सूखने लगे तो समझ जाएं कि आपके ऊपर किसी ने काले जादू का प्रयोग किया है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.2/5 - (8 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here