अपने जन्म के महीने से जानें कितने रोमांटिक हैं आप

जन्‍म के महीने

जन्‍म के महीने का भी व्‍यक्‍ति के व्‍यवहार पर बहुत असर पड़ता है। आपके जन्‍म के महीने का प्रभाव आपके प्रेम संबंधों में भी साफ झलकता है। तो आइए जानते हैं कि किस महीने में जन्‍में व्‍यक्‍ति होते हैं कितने रोमांटिक -:

जनवरी

जनवरी के महीने में जन्‍में जातक प्‍यार के मामले में जिद्दी होते हैं। ये अपने रिश्‍ते को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। इस माह में जन्‍मी महिलाएं प्‍यार के मामले में थोड़ी संकोची होती हैं और पहल करने से बचती हैं।

सरकारी नौकरी चाहते हैं तो यहां पूरी हो सकती है आपकी ये मनोकामना

Online Puja

फरवरी

फरवरी में जन्‍मे जातक रोमांस से भरपूर होते हैं। ये अपने प्‍यार को ज्‍यादा व्‍यक्‍त नहीं करते। अपनी भावनाओं को छिपाकर रखते हैं। प्रेम संबंधों को लेकर थोड़ा मर्यादित रहते हैं।

अभी लें गुरु गोचर रिपोर्ट

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

मार्च

मार्च में जन्‍म लेने वाले जातक प्‍यार के मामले में उदार और विश्‍वसनीय होते हैं। से प्‍यार में डूबे रहते हैं। इन्‍हें अपने साथी के साथ समय बिताना अच्‍छा लगता है।

खुद जानें अपने करियर का हाल

Weekly Horoscope

अप्रैल

अप्रैल में जिनका जन्‍म होता है वे व्‍यक्‍ति बड़े ऊर्जावान होते हैं। प्‍यार करते हैं तो उसे पूरी जी-जान से निभाते हैं। इनका वैवाहिक जीवन सुख से परिपूर्ण होता है।

जानें अपने आने वाले साल का भविष्‍य

मई

मई में जन्‍म लेने वाले व्‍यक्‍ति खुशमिज़ाज होते हैं और ये अपने साथी को भी खुश रख पाते हैं। वैवाहिक जीवन में भी ये खुश रहते हैं।

अभी लें बिजनेस रिपोर्ट और चमकाएं अपना व्‍यापार

जून

जून में जन्‍मे जातक दिमाग से थोड़े गर्म स्‍वभाव के होते हैं। प्‍यार तो ये दिल खोलकर करते हैं। अपने साथी की खुशी के लिए कुछ भी कर गुज़रना इनका स्‍वभाव होता है।

लाल किताब के उपायों से संवारें अपना भविष्‍य

जुलाई

जुलाई में जन्‍में व्‍यक्‍ति अपने साथी के प्रति वफादार होते हैं। ये अपने साथी के प्रति काफी केयरिंग होते हैं। इनका दांपत्‍य जीवन सुखमय रहता है।

Monthly Horoscope

अगस्‍त

अगस्‍त के महीने में जन्‍म लेने वाले जातक केयरिंग होते हैं और हर मामले में अपने पार्टनर का साथ देते हैं। विवाह के मामले में ये व्‍यावहारिक रुख अपनाते हैं लेकिन अपने साथी के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहते हैं।

सितंबर

सितंबर के महीने में जन्‍मे व्‍यक्‍ति अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करते हैं और उनकी सुख-सुविधाओं का पूरा ध्‍यान भी रखते हैं। ये अपने प्रेम संबंधों में ताज़गी बनाए रखने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं।

अक्‍तूबर

अक्‍तूबर के महीने में जन्‍म लेने वाले जातक बड़े ही रोमांटिक होते हैं। ये अपनी इसी खूबी से अपने पार्टनर का दिल जीत लेते हैं। मूडी के साथ-साथ भावुक भी होते हैं।

अभी लें मैरिज रिपोर्ट 

नवंबर

नवंबर में जन्‍म लेने वाले जातकों को प्रेम संबंध में रोमांच और नयापन अच्‍छा लगता है। इन्‍हें सेक्‍स के प्रति आकर्षण रहता है।

शादी से पहले कराएं मैच मेकिंग

Weekly Horoscope

दिसंबर

दिसंबर में जन्‍मे व्‍यक्‍ति रचनात्‍मक विचारों वाले होते हैं और अपने साथी के प्रति समर्पण भाव रखते हैं। यह अपने पार्टनर की भावनाओं का पूरा ध्‍यान रखते हैं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here