हिंदू पंचाग का छठा माह है भाद्रपद यानि भादो। इस बार भादो की शुरुआत 19 अगस्त, शुक्रवार से हो रही है। भादो चातुर्मास के चार महीनों में से दूसरा महीना है। इसे भादवा या भाद्र के नाम से भी जाना जाता है।
प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो करें ये काम
आकाश में पूर्वा या उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र का योग बनने के कारण ही इस माह को भाद्रपद कहा जाता है। भाद्रपद पूर्णिमा के दिन यह योग बनता है। चातुर्मास के अंतर्गत आने के कारण भाद्रपद के दौरान कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक माना गया है। ये नियम इस प्रकार हैं -:
जानें कुंडली में बुध के विभिन्न योग और प्रभाव
क्या खाएं -:
– शारीरिक शुद्धता के लिए इस माह में पंचगव्य यानि दूध, दही, घी गोमूत्र, गोबर का प्रयोग करें।
– संतान प्राप्ति या वंश की वृद्धि हेतु नियमित रूप से दूध का सेवन करें।
– पुण्य प्राप्ति के लिए दिन में एक समय भोजन करें।
इस जन्माष्टमी पर अपनी राशि अनुसार लगाएं कान्हा को भोग…
इनका करें त्याग -:
– भाद्र के माह में गुड़ का सेवन बिलकुल न करें।
– दीर्घायु और पुत्र प्राप्ति के लिए तेल का सेवन न करें।
– भाद्र के महीने में पुण्य की प्राप्ति हेतु पलंग पर सोना, सहवास, झूठ बोलना, मांस-मदिरा, शहद, हरी सब्जी, मूली, बैंगन आदि का तयाग करें।
अगर बच्चा पढ़ाई में कमज़ोर है तो उसके स्टडी रूम में करें
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook