नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर-परिवार में अकसर परेशानियां आती रहती हैं। परिवार में कोई न कोई हमेशा बीमार रहता हो, आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं या आपको प्रयास करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रही है तो हो सकता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा फैली हो। आज हम आपको बताते हैं कि किन कार्यों को करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है-:
इस यंत्र से पाएं व्यापार में वृद्धि
– कहते हैं कि मनुष्य की अंगुलियों से लगातार उर्जा निकलती है और लंबे नाखूनों में गंदगी बनी रहती है। ऐसी स्थिति में शरीर से निकलने वाली ये ऊर्जा नैगेटिविटी को आकर्षित करने लगती है। अत: अपने नाखून छोटे और स्वच्छ रखें।
– मिठाई के प्रति नैगेटिव एनर्जी बहुत जल्दी आकर्षित होती है। इसलिए कभी भी सुनसान या गंदी जगह पर बिना झूठा की हुई मिठाई लेकर न जाएं।
– मान्यता है कि रात को सोते समय ईत्र का प्रयोग नहीं करना चाहिए। रात को ईत्र के प्रति नकारात्मक ऊर्जा और भूत-प्रेत ज्यादा जल्दी आकर्षित होते हैं।
ये दिलाएगा आपको नौकरी में सफलता
– गंदे कपड़े पहनने से भी नैगेटिव एनर्जी आपकी तरफ आकर्षित हो सकती है।
– मकड़ी के जालों को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना गया है। मकड़ी के जाले घर की सुख-समृद्धि का नाश करते हैं।
– रात के समय बर्तन झूठे छोड़ने से घर में गरीबी का वास होता है।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook