चीनी राशिफल 2017 : भेड़

वार्षिक राशिफल के अनुसार इस साल आप काफी व्‍यस्‍त रहने वाले हैं लेकिन अपने कौशल से आप सब कुछ अच्‍छी तरह से निपटा पाएंगें। आप सक्रिय रहने वाले हैं। इस साल आप ज्‍यादा से ज्‍यादा अगले साल को बेहतर बनाने की तैयारियों में लगे रहेगें। समय का सदुपयोग करना सीखें। शांत रहें और अपने मनपसंद कार्य करने में समय बिताएं।

वैदिक ज्‍योतिषी की ही तरह चीनी ज्‍योतिष में भी 12 राशियां होती हैं। ये महीने पर आधारित न होकर वर्ष पर होता है। अगर आपकी राशि चिह्न भेड़ है तो आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी इसके गुण अवश्‍य दिखाई देते हैं। चीनी कैलेंडर के अनुसार 1943, 1955, 1967, 1979, 1991, 2003 और 2015 में जन्‍मे लोग भेड़ की तरह गुण रखते हैं।

Horoscope Hindi 2025

रोमांस

इस साल आपके जीवन में कई बदलाव आ सकते हैं। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस बदलाव को सकारात्‍मक रूप से लेते हैं या नकारात्‍मक रूप से। नए दोस्‍त बनाने का मौका मिलेगा। जो लोग सिंगल हैं उनके लिए ये साल बेहद खास रहने वाला है। किसी नए व्‍यक्‍ति से मुलाकात हो सकती है। हो सकता है आगे चलकर ये आपका जीवनसाथी बन जाए। अपने दिल की सुनें। वैवाहिक जातक फैमिली प्‍लानिंग के बारे में सोच सकते हैं।

करियर

करियर में सफलता के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। सफलता पाना चाहते हैं तो अपने प्रयासों में बढ़ोत्‍तरी करें। अपने हुनर को बढ़ाने के लिए कोई स्क्लि डेवलपमेंट कोर्स ले सकते हैं।  इस कारण आपको थोड़ा तनाव हो सकता है लेकिन यह तनाव आपके लिए अच्‍छा साबित होगा।

आर्थिक स्‍तर

इस साल आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्‍यान देने की जरूरत है। खर्चों में बढ़ोत्‍तरी होगी। पैसा कमाने के लिए आपको ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। बचत पर भी ध्‍यान दें। अपने बजट को संतुलित करें और यदि कोई पुराना कर्ज लिया हुआ है तो उसे जल्‍द ही चुका दें।

Kundli Software

सेहत

इस साल आप कई सारे कामों में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। अचानक आए बदलावों के कारण आप तनाव में या गुस्‍से में रह सकते हैं। मूड में आने वाले ये बदलाव अस्‍थायी होंगें इसलिए आपको इसकी ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऊर्जा से भरपूर रहने वाले हैं। जबरदस्‍ती कोई काम न करें। रिफ्रेश रहने के लिए ध्‍यान करें। सोच को सकारात्‍मक रखें और तनाव न लें।

फेंगशुई टिप

किसी भी बात को लेकर भावनात्‍मक या तनाव लेने की जरूरत नहीं है। संबंधों में मनमुटाव हो सकता है। संभलकर रहें। कुल मिलाकर ये साल आपके लिए काफी अच्‍छा रहने वाला है। इस साल आप खुद को बेेहतर करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले हैं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here