इन लोगोंं को बनाता राजा से रंक बना देता शनि

शनि संतुलन एवं न्याय के ग्रह हैं । शनि अर्थ, धर्म, कर्म और न्याय का प्रतीक हैं। शनि ही धन-संपत्ति, वैभव और मोक्ष भी देते हैं । शनि ग्रह से सभी लोग अत्याधिक भयभीत होते हैं । लेकिन वास्तव में शनि के प्रति जितनी भ्रांति फैली हैं वो अधिकतर गलत हैं । शनि ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जो रंक से राजा बना सकता है । जिन पर  भी शनि की विशेष दया दृष्टि रही है उस जातक को इतना बड़ा पद प्राप्त हुआ है जिसे पाने के लिये अन्य सिर्फ स्वप्न देख सकते हैं ।

Janm Kundali

बराक ओबामा, अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी इनकी जन्म कुण्डली में शनि का विशेष प्रभाव देखने को मिल जायेगा । यही नहींं आज तक अधिकतर जितने भी सत्‍ता परिवर्तन हुये हैं वे सभी तब हुए हैं जब शनि अपनी उच्च राशि या बली अवस्था में रहा है। हाल ही में नरेंद्र मोदी जी ने सत्‍ता व्यवस्था बदली है जब शनि उच्च के थे ।

पत्नी के श्राप की वजह से हुऐ थे कुरुप व क्रूर…

पद्म पुराण के मतानुसार शनिदेव सूर्य के पुत्र हैं, जो उनकी छाया नामक पत्नी से उत्पन्न हुए हैं। शनि देव शुरु से ही भोलेनाथ के भक्त रहे। ये हमेशा शिवलिंग की पूजा उपासना में ही तल्लीन रहे। शनि देव को रास रंग कभी भी नहीं भाया, ये एक अलग व नवीनतम सोच रखने वाले थे।

इनके पिता सूर्य राजा होने के कारण कठोर नियम परम्परा को मानने वाले थे जबकि शनि देव किसी भी परम्परा पर चलना पसंद नहीं करते थे । इसी कारण इनका पिता से वैर होने लगा। कहा जाता है कि शनि की पत्नी चित्ररथ गंधर्व की कन्या थी, जो उग्र स्वभाव की थी। एक बार शनिदेव भजन में लिप्त थे।

Buy Rudraksha

वह ऋतु-स्नान व श्रृंगार कर रमण करने के उद्देश्य से वहॉं आयी, परंतु शनि ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इससे क्रोध में आकर उनकी पत्नी ने उन्हें श्राप दे दिया कि तुम्हारी दृष्टि जहॉं पर भी पड़ेगी, वहॉं विनाश ही विनाश हो जाएगा।

शुरु हो गया है पंचक, बिलकुल भी न करें ये काम

शनि न्यायवादी ग्रह है…

इसी कारण लोग शनिदेव को अंधकारमयी, भावहीन, गुस्सैल, निर्दयी और उत्साहहीन भी मान बैठते हैं परंतु शनि ग्रह ईमानदार लोगों के लिए यश, धन, पद और सम्मान का ग्रह है। कहते हैं शनि देव पापी व्यक्तियों के लिए अत्यंत कष्टकारक हैं। शनि की दशा आने पर जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, जिससे जीवन पूरी तरह से डगमगा सकता है परंतु शनि कुछ लोगों को अत्यंत शुभ और श्रेष्ट फल देता है। इस लेख के माध्यम से हम अपने पाठकों को बताने जा रहे हैं कि शनि किन लोगों को धनी व अपनी दया दृष्टि में रखते हैं। ये गुण आपके अंदर भी हो सकते हैं -:

बुध का सिंह राशि में गोचर : जानें अपनी राशि का हाल

1- ऐसे जातक तीव्र बुद्धि वालेहोते हैं।
2 – ये एकांत वासी या एकाकी जीवन अधिक पसंद करते हैं।
3- प्रकृति प्रेमी होते हैं। इनके घर पुराने या पुरानी नक्काशी के बने होते हैं।
4 – वैज्ञानिक सोच रखने वाले होते हैं  व तर्क युक्त विचार रखते हैं।
5 – ये कम उम्र में भी प्रौढ सोच वाले होते हैं।
6 – ऐसे जातक फैशनेबल नही होते परंतु फिर भी आकर्षक व्यक्तित्व रखते हैं ।
7- रंग सांवला लम्बा शरीर व सुंदर नयन नक्श युक्‍त होते हैं ।
8- प्रारम्भिक जीवन अत्यधिक कष्टकारी होता है।
9 – इनके अन्दर मानवीय गुण कूट- कूट कर भरे होते हैं, दूूसरोंं के दर्द को महसूस करने वाले होते हैं ।
10 – ऐसे जातक कभी भी अन्याय वादी नहीं होते चाहे ये किसी भी वर्ग से सम्बंध रखेंं।
11- ये हमेशा दूसरे धर्म पर दया करने वाले, तुच्छ समझी जाने वाली हर वस्तु या जीव के पक्षधर होते हैं ।
12 – ऐसे जातक धर्म की बजाय कर्म को अधिक महत्व देते हैं। निरंतर कर्मो में लगे रहते हैं ।

Horoscope 2025

यदि आपके अन्दर भी उपरोक्त गुणोंं में से अधिकतर गुण हैं तो आपको शनि से भयभीत होने की अाावश्यकता नहीं हैं। आप अपनी उन्नत सोच को हमेशा बना कर रखिये। आपको अवश्य सफलता मिलेगी ।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें :Astrologer on Facebook 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here