जानें क्या खास लेकर आया है आपके लिए शुक्र का गोचर

शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर

13 अक्‍टूबर, 2016 को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है। शुक्र जल तत्‍व का ग्रह है और वृश्चिक राशि भी जलतत्‍व की राशि है। शुक्र के जलतत्‍व की राशि में आने से लोगों का प्रेम-भाव की ओर रुझान बढ़ेगा। साज-सज्‍जा और भोग विलास की चीज़ों पर धन का खर्च होगा। आइए जानते हैं इस गोचर का विभिन्‍न बारह राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा -:

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

मेष -:

मेष राशि वाले जातकों का इस समय प्रेम के प्रति रुझान अधिक रहेगा। रूठे हुए पार्टनर को मनाने के लिए अच्‍छा समय है। किसी को प्रपोज़ करने की सोच रहें हैं तो ये समय आपके लिए सकारात्‍मक फल लेकर आ सकता है। मेष राशि वाले व्‍यक्‍ति जल्‍दबाजी में कोई निर्णय न लें। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। व्‍यापार में देरी होने के कारण ज्‍यादा परेशान न हों, ये समस्‍या कुछ समय के लिए ही होगी।

Horoscope Hindi 2025

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

वृषभ -:

वृषभ राशि वाले जातकों के जीवनसाथी के लिए बहुत अच्‍छा समय है। इन दिनों आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। व्‍यवसाय के लिए उत्तम समय है। बिजनेस में जीवनसाथी की सलाह लेकर चलें। किसी से कर्ज न लें। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। व्‍यापार, नौकरी और निवेश में फायदा होगा। वृषभ राशि वाले जातकों की सेहत के लिए सामान्‍य समय है।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

मिथुन -:

मिथुन राशि वाले जातकों को इस गोचर में अपनी सेहत का खास ध्‍यान रखना है। काम की वजह से किसी यात्रा पर जाना पड़ रहा है तो दुर्घटना को लेकर सचेत रहें। यात्रा को कुछ समय के लिए टाल दें तो बेहतर होगा। रिश्‍तों को लेकर सावधान रहें। घर में व्‍यर्थ के वाद-विवाद से बचें। इस गोचर के दौरान मिथुन राशि वाले जातकों की पारिवारिक स्थिति बिगड़ सकती है।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

Kundli Software

कर्क -:

कर्क राशि वाले जातकों का प्रेम संबंध या वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। बिजनेस में कोई नया प्रोजेक्‍ट मिल सकता है। साझेदारी में काम करते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। कर्क राशि वाले जातकों की पढ़ाई के लिए बहुत अच्‍छा समय है। सेहत के लिए भी अनुकूल समय है। सेहत को लेकर बिलकुल भी लापरवाही न बरतें।

Get your Government Job Report 

सिंह -:

इस गोचर के दौरान सिंह राशि वाले जातकों के नए मित्र बनेंगें। नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्‍छा समय है। नौकरी में पदोन्‍नति भी मिल सकती है। बॉस से तारीफ मिलने की संभावना है। नौकरी में बदलाव के लिए भी अच्‍छा समय है। सिंह राशि वाले जातकों को व्‍यवसाय में मेहनत करने की जरूरत है। सेहत के लिए समय बिलकुल ठीक है। माता की सेहत का ध्‍यान रखें।

Birth Gemstone

कन्‍या -:

इस गोचर के दौरान कन्‍या राशि वाले जातक अपनी सूझबूझ और समझदारी से अवसरों का फायदा उठाने में कामयाब रहेंगें। नए अवसर प्राप्‍त होंगें। भाग्‍य का साथ मिलेगा। ऑफिस में आपके सीनियर्स आपकी तारीफ करते नज़र आएंगें। कन्‍या राशि वाले जातकों को नौकरी से जुड़ी किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सारी परेशानियां खत्‍म होंगीं। नया वाहन खरीदने के लिए समय अनुकूल है।

शनि को शांत करने के स्‍थापित करें ये यंंत्र

तुला -:

इस गोचर के दौरान तुला राशि वाले जातकों का मन कुछ अशांत रह सकता है। लाभ तो होगा किंतु उससे आप संतुष्‍ट नहीं रहेंगें। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। सेहत को लेकर भी अनुकूल समय नहीं है। नौकरी और व्‍यापार में मन नहीं लगेगा। ध्‍यान करने से आपको फायदा होगा।

शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्‍न

वृश्चिक -:

इस गोचर के दौरान वृश्चिक राशि वाले जातक थोड़ा आलसी हो सकते हैं। इस वजह से आपकी पढ़ाई में विघ्‍न आएगा। वैवाहिक जीवन अच्‍छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगें। किसी से प्रेम करते हैं तो उससे अपने मन की बात कहने के लिए उत्तम समय है। सेहत के मामले में सिर और पैरों का ध्‍यान रखें।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

धनु -:

धन को लेकर धनु राशि के जातकों के लिए बहुत अच्‍छा समय है। नए अवसर मिलेंगें और निवेश में भी फायदा होगा। नौकरी में पदोन्‍न्‍ति की पूरी संभावना है। नौकरी में बदलाव के लिए अच्‍छा समय है। इस गोचर के दौरान सेहत पर पैसा खर्च हो सकता है। छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान दें।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

मकर -:

मकर राशि वाले जातकों का इस गोचर के दौरान आमदनी से ज्‍यादा खर्चा हो सकता है। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। इस समय किसी को कर्ज न दें वरना आपका पैसा डूब भी सकता है। अपने मान-सम्‍मान का ध्‍यान रखें। दोस्‍ती में दरार आ सकती है। व्‍यर्थ के वाद-विवाद से बचें।

Buy Rudraksha

Ask a Question 

कुंभ -:

इस गोचर के दौरान कुंभ राशि वाले जातकों को अपने दोस्‍तों और पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा। व्‍यापार संबंधी निर्णय लेते समय दूसरों की राय अवश्‍य लें। नौकरी में परेशानियां उत्पन्‍न हो सकती हैं। नौकरी जाने का खतरा भी बना हुआ है। जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। किसी पुरानी बात को लेकर पार्टनर के साथ बहस हो सकती है। यात्राओं के लिए अच्‍छा समय है। पेट का ध्‍यान रखें।

Buy Jupiter transit Report Now.

मीन -:

मीन राशि वाले जातकों के लिए समय अनुकूल है। नौकरी और व्‍यापार के लिए भी अच्‍छा समय है। अपने कर्मचारियों के साथ मतभेद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं। किसी पर झूठा आरोप न लगाएं। इस गोचर में मीन राशि वाले जातकों को यात्राओं से लाभ होगा। कोई नया वाहन या घर खरीदने के लिए अच्‍छा समय है।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकाले 

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here