बुध ग्रह कर चुका है तुला राशि में गोचर, जानें अपना राशिफल

21 अक्‍टूबर को बुध ग्रह कन्‍या राशि से तुला राशि में गोचर करेगा। बुध के इस गोचर का बारह राशियों पर विभिन्‍न असर पड़ेगा। तो आइए जानते हैं आपकी राशि पर क्‍या होगा इसका प्रभाव -:

मेष -:

मेष राशि वाले जातकों की कार्यस्‍थल पर मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी। नए लोगों से संपर्क होगा। परिवार में भी खुशियों का माहौल बना रहेगा। यात्राओं में सफलता मिलेगी। मेष राशि वाले वाणी की मधुरता से लोगों का मन जीत पाने में सफल होंगें।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

वृषभ राशि वाले जातकों के शत्रु परास्त होंगें। मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। कार्यों में रुकावटें आएंगीं। आलस से भरे रहेंगें। धन का खर्च बढ़ेगा। वृषभ जातकों को माता के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

मिथुन -:

मिथुुन राशि वाले जातकों का दान-पुण्य के कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। नए विचारों से मन परिपूर्ण रहेगा। पारिवारिक स्तर पर सुख मिलेगा। मिथुन जातकों को धन लाभ के संकेत हैं।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

कर्क राश‍ि वाले जातकों के व्यापार में वृद्धि एवं आय के साधन बढेंगें। व्यापारिक पार्टनर के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। आय के साथ-साथ खर्चा भी बढ़ेगा। बेवजह चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं। परिवार में शुभ कार्य होने के आसार नज़र आ रहे हैं। कर्क राशि वाले अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। अधिक क्रोध न करें। व्याेपार और नौकरी में ज्याढदा मेहनत से ही सफलता हासिल  होगी।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

सिंह -:

सिंह राशि वालों के लिए यह समय पैसा और वक्त की दृष्टि से खराब चल रहा है। नए लोगों से संबंध बनेंगे एवं आगे चलकर इनसे लाभ होगा। पैसों के निवेश के बारे में सोच सकते हैं। सिंह राशि वाले जातकों केे वैवाहिक जीवन की समस्याओं का अंत होगा। पूर्व में किये गये निवेश से लाभ प्राप्त होगा। आय के साधन बढ़ेंगें।

Get your Government Job Report 

कन्‍या -:

 कन्‍या राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर अशुभ हो सकता है। इसके प्रभाव में आपकी गुप्त बातें और योजनाएं बाहर आ सकती हैं। धन की हानि भी संभव है। बिना सोचे-समझे निवेश करने से पैसा अटक सकता है। गोपनीयता भंग होने के कारण आपके व्यापार और नौकरी पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आपके कटुवचनों से संबंधों में खटास आ सकती है। सतर्क रहें। इस समय आपके गुप्त संबंध भी लोगों के सामने आ सकते हैं। कन्‍या राशि वाले शेयर मार्केट में पैसा न लगाएं।

शनि को शांत करने के स्‍थापित करें ये यंंत्र

तुला -:

तुला राशि वाले लोगों को यह गोचर सामान्‍य फल देगा। अचानक धन लाभ होगा। किसी बड़ी शख्‍सियत से मुलाकात हो सकती है। नए काम बनेंगे। नौकरीपेशा और व्‍यापारियों के लिए काफी अच्‍छा समय है। तुला राशि वाले लोन चुकाने की सोच रहें हैं तो इस समय आपको सफलता मिलेगी। पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें। अपने संबंधों में प्‍यार की कमी नहीं होने दें। रुके हुए सरकारी काम पूर्ण होंगे।

शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्‍न

वृश्चिक -:

वृश्चिक राशि वाले नौकरीपेशा या व्‍यापारी अपने क्षेत्र में आगे बढ़ेंगें और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगें। इस समय आपको हर कार्य में सफलता हासिल होगी। विरोधी परास्‍त होंगें। बहुत दिनों से रुके हुए काम भी इन दिनों में पूरे होगें। रोजगार के नए अवसर प्राप्‍त होंगें। नए दोस्‍त भी बन सकते हैं। वृश्चिक राशि जातकों की कार्यस्‍थल पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। लव लाइफ के लिए भी अच्छा समय है।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

धनु -:

धनु राशि वाले जातक कोई भी कार्य करने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें। घर-परिवार में भी संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। यह समय घर के मुद्दों को सुलझाने के लिए बेहतर है। अपना थोड़ा समय निकालिए और भविष्य की प्लानिंग करिए। धनु जातकों को व्यापार में सफलता मिलेगी।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

मकर -:

मकर राशि वाले जातक इस गोचर के प्रभाव में बहुत ज्यादा बातूनी बन जाएंगें और लोगों को भी आपकी बात सुनने में मज़ा आएगा। वैवाहिक संबंधों के लिए अच्छा समय है। यदि पार्टनर से लंबे समय से अनबन चल रही है तो वह इस दौरान खत्म हो सकती है बस जरूरत है तो आपके द्वारा प्रयास करने की।

Ask a Question

कुंभ -:

कुंभ राशि वाले व्‍यक्‍ति सबके साथ मेलजोल बढ़ाएं और ऑफिस में अपने सहकर्मियों को खुश रखने की कोशिश करें क्योंकि यह आपको ही फायदा पहुंचाएगा। धन का खर्च कम करें। कुंभ राशि वालों को इस समय धन की बचत करने की जरूरत है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकालें

मीन -:

मीन राशि वाले जातकोंं को अपने वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने की जरूरत है और प्रयास पहले आपको ही करने पड़ेंगें। रिश्तों  में अहंकार न लाएं। व्यवहार को थोड़ा नर्म रखें वरना आपको ही नुकसान होगा। मीन राशि वाले जातकों के निजी जीवन में तो समस्याएं आएंगीं ही इसका आपके व्‍यापार और नौकरी पर भी असर पड़ेगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here