क्‍या होगा आपका हाल जब शुक्र का होगा गोचर

2016 में अब शुक्र के चार गोचर शेष रह गए हैं। शुक्र 13 अक्‍टूबर को वृश्चिक राशि में, 7 नवंबर को धनु राशि में, 2 दिसंबर को मकर राशि में और 29 दिसंबर को कुंभ राशि में गोचर करेगा। शुक्र के इन चार राशियों में गोचर करने पर इसका आपकी राशि पर अनुकूल प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। तो आइए जानते हैं आपकी राशि का हाल…

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

मेष – : शुक्र आपके दूसरे और सातवें भाव का स्‍वामी है। वह आठवें, नौवें, दसवें और ग्‍यारहवें भाव में विराजमान होगा जोकि आपके लिए एक अच्‍छा संकेत है। शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर करने पर आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में आपके वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति एवं पैसों का नुकसान हो सकता है। बहुत ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

वृषभ -: शुक्र के धनु में गोचर करने पर लग्‍न भाव का स्‍वामी सातवें, आठवें, नौंवें और दसवें भाव में विराजमान होगा। शुक्र के गोचर (Venus Transit) का खराब असर आपकी सेहत और आर्थिक स्थिति दोनों पर पड़ सकता है। आपको कोई यौन रोग होने की संभावना है। इस गोचर के दौरान आप नए दोस्‍त बना सकते हैं।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

Horoscope Hindi 2025

मिथुन -: पंचम और बारहवें भाव का स्‍वामी छठे, सातवें, आठवें और नौंवें घर में होगा एवं केवल नवम भाव में आने पर ही आपके लिए ये गोचर शुभ फल दे सकता है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में फिजूलखर्ची बढ़ेगी। शुक्र की दशाभुक्‍ति अंतर से गुज़र रहे जातकों के वैवाहिक संबंध में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकालें

कर्क -: लाभेश आपके पांचवें, छठे, सातवें और आठवें घर में रहेगा जबकि सिर्फ पांचवें घर में होने पर ही ये आपको शुभ फल देगा। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में आपको कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह दी जाती है। आठवें घर में शुक्र के होने पर आप किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

खुद जानें कब आपके करियर को रफ्तार मिलेगी

सिंह -: शुक्र आपके चौथे, पांचवें,छठे और सातवें भाव में रहने वाला है। शुक्र की दशाभुक्‍ति अंतर से गुज़र रहे जातकों के लिए शुक्र का सभी राशियों में गोचर काफी शुभ रहने वाला है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में छोटी-मोटी दिक्‍कतें आ सकती हैं। बहुत ज्‍यादा परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।

जीवन में ऐशो-आराम पाने के लिए इसकी करें पूजाा

Kundli Software

कन्‍या -: शुक्र दो शुभ भावों नवम और द्वितीय भाव का स्‍वामी है एवं वह तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे भाव में विराजमान रहेगा। छठे भाव के होने के अलावा आपको बहुत ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में सेहत से जुड़ी कोई परेशानी आ सकती है।

Ask a Question

तुला -: तुला राशि वाले जातकों के लिए शुक्र के गोचर में कुछ ज्‍यादा खास नहीं है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में बस आपको अपनी सेहत का ध्‍यान रखना है।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

वृश्चिक -: शुक्र का पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे भाव में आने के कारण आपके बैंक बैलेंस में असंतुलन की स्थिति बन सकती है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में कोई महंगी वस्‍तु खरीद सकते हैं। शुक्र आपके सप्‍तम भाव का स्‍वामी भी है तो हो सकता है कि पैसों को लेकर आपकी आपके पार्टनर से बहस हो जाए।

धनु -: धनु लग्‍न के जातकों को शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर करने पर थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है। लेकिन घबराइए मत। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में बहुत ज्‍यादा पेरशान होने वाली कोई बात नहीं है।

मकर -: शुक्र आपके पहले, दूसरे, ग्‍यारहवें और बारहवें भाव में रहेगा। शुक्र के धनु राशि में गोचर करने पर आपको विशेष ध्‍यान रखने की जरूरत है।

शनि को शांत करने के स्‍थापित करें ये यंंत्र

Birth Gemstone

कुंभ -: शुक्र के मकर राशि में गोचर करने के दौरान आप कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में ऑनलाइन खरीदारी बिलकुल न करें वरना आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। सेक्‍शुअल एक्‍टिविटीज़ की ओर ज्‍यादा ध्‍यान न दें तो आपके लिए बेहतर होगा।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

मीन -: शुक्र के नौवें, उसवें, ग्‍यारहवें और बारहवें भाव में आने पर आपको ज्‍यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने पर भी आपके लिए कुछ परे‍शानियां खड़ी हो सकती हैं। बाकी राशियों में गोचर करने पर आप पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा।

Buy Rudraksha

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here